नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल 2021 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने ग्लेन मैक्सवेल को 14.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। पिछले आईपीएल में मैक्सवेल पंजाब किंग्स की ओर से खेले थे और उन्होंने अपने प्रदर्शन से काफी निराश किया था। हाल कुछ ऐसा था कि पिछले सीजन में मैक्सवेल के बल्ले से एक भी छक्का नहीं निकला था। इस सीजन में आरसीबी की ओर से मैक्सवेल दो मैच खेल चुके हैं और अभी तक कुल 98 रन बना चुके हैं, जिसमें 14 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेली गई 59 रनों की मैच विनिंग पारी भी शामिल है। इस पारी के बाद से ग्लेन मैक्सवेल को लेकर सोशल मीडिया पर खूब मजेदार मीम्स शेयर किए जा रहे हैं। मैक्सवेल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 41 गेंद पर 59 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के लगाए। मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल 2021 के ओपनिंग मैच में उन्होंने 28 गेंद पर 39 रन ठोके थे। उस मैच में मैक्सवेल ने तीन चौके और दो छक्के लगाए थे। अभी तक वह इस सीजन में कुल पांच छक्के लगा चुके हैं। मैक्सवेल का आईपीएल में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, यही वजह है कि वह किसी एक फ्रेंचाइजी के लिए ज्यादा समय के लिए नहीं खेल पाए हैं। मैच की बात करें तो टॉस जीतने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने आरसीबी को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। आरसीबी ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 149 रन बनाए, जवाब में डेविड वॉर्नर की हाफसेंचुरी के बावजूद सनराइजर्स हैदराबाद 20 ओवर में 9 विकेट पर 143 रन ही बना सका। इस तरह से आरसीबी ने इस मैच में छह रनों से जीत दर्ज की।

Previous articleआईपीएल: केन विलियमसन को लेकर वीरेंद्र सहवाग ने ऐसे किया सनराइजर्स हैदराबाद को ट्रोल
Next articleआईपीएल: नीतीश राणा के नाम सबसे ज्यादा रन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here