नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के दौरान कप्तान ऋषभ पंत के एक फैसले से खुश नहीं हैं। रिकी पोंटिंग ने कहा कि हमने आर अश्विन से पूरे 4 ओवर गेंदबाजी नहीं कि यह हमारी तरफ से की गई गलती है। अश्विन ने अपने कोटे के तीन ओवर में महज 14 रन खर्चे थे।
पोंटिंग ने कहा कि वह कप्तान पंत के साथ बैठकर इस पर बात करेंगे कि क्यों अश्विन को पूरे चार ओवर गेंदबाजी नहीं कराई गई। अश्विन के खाते का एक बचा था, लेकिन इसके बावजूद पंत ने मार्कस स्टॉयनिस को गेंद थमाई। मैच के बाद पोंटिंग ने कहा, ‘मुझे लगता है कि उसने शानदार गेंदबाजी की थी, तो यह हमारी तरफ से की गई गलती थी कि हमने उनसे पूरे ओवर नहीं कराए। पंत ने अश्विन की जगह स्टॉयनिस को गेंद थमाई और उस ओवर में 15 रन राजस्थान रॉयल्स के खाते में जुड़े, जिसमें डेविड मिलर के 3 चौके भी शामिल थे। पोंटिंग ने कहा कि वह इसको लेकर कप्तान पंत के साथ बात करेंगे। उन्होंने कहा, ‘उसने तीन ओवर में महज 14 रन दिए थे, एक भी बाउंड्री नहीं दी थी। उनके लिए पिछला मैच खराब था, उन्होंने इसके बाद अपनी गेंदबाजी पर बहुत मेहनत की और यह सुनिश्चित किया कि इस मैच में उनसे गलती ना हो।’ दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 147 रन बनाए, जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने 19.4 ओवर में सात विकेट पर 150 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।

Previous articleदिल्ली में कोरोना का कहर अप्रैल में हर दिन औसतन 36 लोगों की मौतेंं
Next articleआईपीएल: क्रिस मोरिस के 4 छक्के देखकर भी बोले संजू सैमसन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here