नई दिल्‍ली। ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर आईपीएल 2021 के बचे हुए मैचों में भाग नहीं लेंगे। सुंदर का बाहर होना उनकी आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर (आरसीबी) के लिए करारा झटका है। आईपीएल 2021) का दूसरा चरण अगले माह यूएई में शुरू होगा। इस टूर्नामेंट के लिए अधिकतर टीमें यूएई पहुंच गई हैं। बंगाल के क्रिकेटर और आरसीबी के नेट गेंदबाज आकाशदीप को सुंदर की जगह शामिल किया गया है।
आरसीबी को दूसरे चरण में 20 सितंबर को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ खेलना है। सुंदर जुलाई में भारत के इंग्‍लैंड दौरे पर अभ्‍यास मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। अभ्यास मैच में काउंटी सलेक्‍ट इलेवन की तरफ से खेलते हुए मोहम्‍मद सिराज की एक बाउंसर उन्हें लग गयी थी। इसी के साथ ही इंग्‍लैंड के खिलाफ 5 टेस्‍ट मैचों की सीरीज में भारत की ओर से खेलने का उनका सपना भी टूट गया है। सुंदर को इस सीरीज के लिए स्‍पेशलिस्‍ट ऑलराउंडर्स के रूप में शामिल किया गया था। सुंदर ने आईपीएल के 42 मैच में 6 की इकोनॉमी रेट से 27 विकेट लिए हैं। उन्होंने राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के साथ अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी और फिर साल 2018 में आरसीबी में शामिल हुए थे।

Previous articleआईपीएल से खेल में वापसी के लिए तैयार हैं श्रेयस अय्यर
Next articleभाविना पटेल ने भारत के लिए टेबल टेनिस में अब तक का पहला पदक जीता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here