चेन्नई। टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को काफी समय के बाद आईपीएल में खेलने का अवसर मिल रहा है जिसको लेकर वह उत्साहित हैं। कई वर्षों तक आईपीएल नीलामी में नहीं बिकने वाले पुजारा को इस साल महेन्द्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) ने 50 लाख रुपये के आधार मूल्य पर खरीदा है। ऐसे में पुजारा खेल के सबसे छोटे प्रारूप के प्रति बदले हुए रवैये के साथ खेलने के लिए तैयार हैं। आक्रामक शॉट नहीं खेलने के कारण हमेशा से ही पुजारा का स्ट्राइक रेट कम रहा है जिसे वह इस बार बढ़ाना चाहते हैं। इस बल्लेबाज ने कहा है कि वह इसमें सुधार के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा की तरह टाइमिंग पर ध्यान देने जा रहे हैं। निर्भर करेंगे। पुजारा ने कहा, ‘‘जब बात स्ट्राइक रेट की आती है तो हां, मैं मानता हूं कि मैं पावर हिटर नहीं हूं पर साथ ही आप विराट जैसे खिलाड़ियों से सीखते हैं। रोहित, वह पूरी तरह से पावर हिटर नहीं है लेकिन गेंद को सबसे अच्छी टाइमिंग के साथ मारने वाले खिलाड़ियों में से एक है जिन्हें सीमित ओवरों के प्रारूप में मैंने देखा है।’’ यहां तक कि न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन से भी सीख ली जा सकती है क्योंकि वह सभी तरह के क्रिकेट शॉट खेलते हैं।
पुजारा ने कहा, ‘‘आप विलियमसन और स्टीवन स्मिथ से भी सीख सकते हैं। ये सभी सिर्फ अच्छे क्रिकेट शॉट खेलकर रन बनाते हैं और साथ ही कुछ नया करने की कोशिश भी करते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरी भी यही मानसिकता है कि अगर मुझे सफल होना है तो मुझे भी कुछ नया करना होगा लेकिन साथ ही आप सटीक क्रिकेट शॉट खेलकर भी रन बना सकते हो। आपको अपने शॉट को ताकतवर बनाने की जरूरत, मैं इससे इनकार नहीं करता लेकिन साथ ही मुझे लगाता है कि क्रिकेट की समझ ही आपका सबसे मजबूत पक्ष है।’’

Previous articleटीकाकरण के लिए स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स के नए नाम नहीं जुड़ेंगे स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को लिखा पत्र
Next articleमानव तस्करी के मुद्दे को किसान आंदोलन से जोड़ने पर केंद्र ने जताई नाराजगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here