नई दिल्लील। कोरोना वायरस के चलते आईपीएल 2021 को टाल दिया गया है। आईपीएल के बायो बबल में कोरोना की एंट्री हो गई थी, जिसके बाद तत्कायल प्रभाव से लीग को स्थीगित कर दिया गया। हालांकि आईपीएल स्थरगित होने से पहले ही पंजाब किंग्सल के कप्ताेन केएल राहुल बायो बबल से बाहर चले गए थे। उन्होंीने एक मैच छोड़ दिया था और उनकी जगह मयंक अग्रवाल ने टीम की कमान संभाली थी। दरअसल राहुल को अपेंडिक्सा का दर्द उठ रहा था, जिसके बाद उन्हें2 अस्प ताल में भर्ती कराना पड़ा। इस मैच से पहले राहुल के पिता के पास उनके एक स्टूबडेंट का एक मेल आया था, जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। भारत के स्टाबर खिलाड़ी केएल राहुल के पिता एनआईटी में प्रोफेसर हैं और उनके एक छात्र ने उन्हेंब मेल करके राहुल के बारे में पूछा।
मेल करने वाले छात्र ने लिखा-हैलो सर, मेरा नाम राहुल कुमावत है और मैं माईन सेंकंड ईयर में हूं। मुझे पूछना है कि राहुल सर जल्द, ही आईपीएल में वापसी करेंगे या फिर अपेंडिक्सं के ऑपरेशन के बाद आईपीएल का यह सीजन छोड़ देंगे। मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं। आईपीएल के इस सीजन को बीच में ही टाल दिया गया। पंजाब हालांकि शानदार फॉर्म में नजर नहीं आई। उसने 8 मैच खेले, जिसमें वह महज 3 मुकाबले ही जीत पाई और 6 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में छठे पायदान पर रही। ऐसे में केएल राहुल के बाहर होने से पंजाब किंग्सी को बड़ा झटका लगा था। भले ही राहुल की टीम लीग में शानदार प्रदर्शन नहीं कर पाई, मगर उनका बल्लास जमकर चला। केएल राहुल ऑरेंज कैप की दौड़ में 331 रन के साथ शिखर धवन के बाद दूसरे नंबर पर हैं।

Previous articleजोफ्रा आर्चर की बनाना स्विंग में फंसकर आऊट हुए बल्लेंबाज रिफर
Next articleनिकोलस पूरन ने कहा, मजबूती के साथ जल्द करुंगा वापसी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here