• आंगनबाड़ी केंद्र मे टीएचआर वितरण के समय दिखे कई आवारा कुत्ते।
मदरलैण्ड/बेतिया
गौनाहा-15 जुलाई को प्रखंड बाल विकास परियोजना द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में मासिक टीएचआर वितरण में धांधली करने का मामला प्रकाश में आया है। विदित हो कि प्रखंड के कुल 235 आंगनबाड़ी केंद्र में 225 केंद्र ही संचालित है। जिस केंद्रों में मासिक टीएचआर के तहत प्रत्येक केंद्र पर 8 धात्री महिला 8 गर्भावती 40 कुपोषित कुल 56 लाभुकों को इस स्कीम के तहत लाभ देना होता है।
जिसमें धात्री और गर्भावती 16 महिलाओ को 3 किलो चावल 1 किलो 500 ग्राम दाल 450 ग्राम सोयाबीन जबकि 40 कुपोषित लाभुकों को 2 किलो 500 ग्राम चावल 1 किलो 250 ग्राम दाल तथा 500 ग्राम सोयाबीन देना है। जबकि प्रखंड के अधिकांश केंद्रों पर सभी लाभुकों को 1 किलो 250 ग्राम चावल, 300 ग्राम दाल तथा 250 ग्राम सोयाबीन दिया गया है। उदाहरण के तौर पर मटियरिया पंचायत के केंद्र संख्या 73 पर टीएचआर के धात्री लाभुक इंदु देवी, रूपा देवी, संजना देवी, कुपोषित लाभुक गीतांजलि देवी, द्वारा बताया गया कि हम लोगों को सेविका माधुरी देवी के द्वारा 1 किलो 250 ग्राम चावल 300 ग्राम दाल और 250 ग्राम सोयाबीन दिया गया है। जबकि उसी गांव के दूसरा केंद्र संख्या 71 पर साफ सफाई की धज्जि उड़ाते केंद्र के भीतर दिखे आवारा कुत्ते। उक्त केंद्र के लाभुक अस्मिता कुमारी के अभिभावक सोनम देवी ने बताया कि सेविका ईशा देवी के द्वारा भी टीएचआर लाभ में केंद्र संख्या 73 के अनुपात में ही टीएचआर वितरण किया गया है। वही इस समस्या को लेकर प्रखंड बाल विकास परियोजना के प्रधान सहायक आनंद कुमार से जानकारी ली गई तो उनके द्वारा बताया गया कि टीएचआर वितरण के लिए विभाग द्वारा नया मापदंड निर्धारित किया गया है जिसकी पूर्ण रूप से जानकारी अधिकांश सेविकाओं के पास नहीं है एक-दो दिन में स्पष्ट रूप से सभी तक इसकी जानकारी पहुंचा दी जाएगी। वहीं उक्त पंचायत के पर्यवेक्षिका सुनीता कुमारी के द्वारा बताया गया की विभाग द्वारा जारी नया वितरण मापदंड की अस्पष्ट जानकारी हमारे पास उपलब्ध नहीं है जिसके कारण अधिकांश केंद्रों पर यह समस्या उत्पन्न हुई है।
Previous articleसद्गुरु कबीर ने भ्रमित मानव समाज के बीच अपनी प्रगट वाणी से सद्ज्ञान का प्रकाश फैलाया – हृदय नारायण
Next articleशिक्षा विभाग में कहीं नियम का पालन तो कहीं उल्लंघन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here