इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने जिम्बाब्वे क्रिकेट को बड़ी राहत दी है। आईसीसी ने बड़ा फैसला करते हुए जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम पर लगा प्रतिबंध समाप्त कर दिया है। जुलाई में आईसीसी ने सालाना बैठक में सर्वसम्मति के साथ जिम्बाब्वे क्रिकेट पर सुशासन के सिद्धांतों का पालन नहीं करने की वजह से उसके इंटरनेशनल मैच खेलने पर पाबंदी लगा दी थी। दुबई में सोमवार को हुई आईसीसी की बौर्ड मीटिंग में बड़ा जिम्बाब्वे और नेपाल के टीम की सदस्यता पर चर्चा की गई।
जुलाई में लगाया था प्रतिबंध
इसके बाद दोनों ही टीमों को आईसीसी के सदस्य के तौर पर बहाल करने का फैसला लिया गया। दुबई में हुई आईसीसी की इस बैठक में आईसीसी के चेयरमैन और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिम्बाब्वे क्रिकेट के चेयरमैन और जिम्बाब्वे के खेल मंत्री मौजूद थे। सरकार की दखल की वजह से आईसीसी द्वारा जिम्बाब्वे क्रिकेट पर इसी साल जुलाई में प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया गया था।
आईसीसी अंडर-19 विश्व कप में भाग ले पाएगी जिम्बाब्वे की टीम
आईसीसी के चेयरमैन शशांक मनोहर ने कहा, मैं जिम्बाब्वे के खेल मंत्री को धन्यवाद देना चाहूंगा जिनकी कोशिश की वजह से जिम्बाब्वे में दोबारा से इंटरनेशनल क्रिकेट बहाल करने का रास्ता साफ हुआ। जिम्बाब्वे क्रिकेट की सहायता करने की दिशा में उनका काम साफ तौर से बहुत सराहनीय रहा और उन्होंने आईसीसी द्वारा तय की गई सभी शर्तों को बिना किसी तरह के परेशानी से माना। जिम्बाब्वे क्रिकेट को दी जाने वाली सहायता जारी रहेगी और इसे उपर लाने की लगातार कोशिश हरसंभव जारी रहेगी। आईसीसी के इस फैसले के बाद अब जिम्बाब्वे की टीम जनवरी में आईसीसी अंडर-19 विश्व कप में भाग ले पाएगी।