लाहौर। पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज कामरान अकमल ने कहा कि यूएई में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप में पाकिस्तान टीम फायदे में रहेगी। आईसीसी टी20 विश्व कप अक्टूबर-नवंबर में होना तय हुआ है। अकमल के मुताबिक पाक टीम एक दशक से अधिक समय से यूएई में खेल रही है इसलिए उसे अन्य टीम से ज्यादा यूएई के हालातों और मैदानों की जानकारी है। इससे उसे लय हासिल करने में सहायता मिलेगी। पाक में आतंकी खतरों को देखते हुए विदेशी टीमों ने आने से इंकार कर दिया था। जिसके बाद पाक को यह मुकाबले तटस्थ स्थल के तौर पर यूएई में खेलने पड़े हैं जिसका लाभ अब उसे नजर आ रहा है। अकमल ने कहा, पाक को टी20 विश्व कप में फायदा होना चाहिए। हमने यूएई में 9 से 10 साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला है। यह पाक टीम को यूएई के हालातों में सबसे अनुभवी पक्ष बनाता है।
अकमल ने इसी के साथ ही ये भविष्यवाणी भी की कि अफगानिस्तान की टीम भी यहां बेहतर खेल सकती है। उन्होंने कहा, न केवल भारत और पाक बल्कि अन्य देशों के खिलाड़ियों को भी टी20 विश्व कप में आसानी होगी क्योंकि बहुत से खिलाड़ी पीएसएल और आईपीएल दोनों में खेलते हैं और उन्हें यूएई के हालातों की अच्छी जानकारी है।

Previous articleइंग्लैंड ने जर्मनी को हराकर यूरो कप फुटबॉल के क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनायी 55 साल बाद जर्मनी पर मिली जीत से देश भर में जश्न
Next articleएक मैच के परिणाम से क्षमताओं का आंकलन नहीं कर सकते : विलियमसन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here