दुबई। टीम इंडिया आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंच गयी है। भारतीय टीम गुरूवार को जारी टेस्ट टीम रैंकिंग के सालाना अपडेट में नंबर एक स्थान पर पहुंच गयी। भारतीय टीम के एक रेटिंग अंक सहित कुल 121 अंक हैं। भारतीय टीम को 24 मैचों में कुल 2914 अंक मिले हैं। वहीं विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में भारत के खिलाफ खेलने जा रही न्यूजीलैंड टीम 120 अंक लेकर दूसरे स्थान पर खिसक गयी है। कीवी टीम के 18 टेस्ट में दो रेटिंग अंक के साथ ही कुल 2166 अंक हो गये हैं। भारतीय टीम ने पिछले साल शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 2-1 और इंग्लैंड को 3-1 से हराया था। वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज और पाकिस्तान को 2-0 से हराया था।
आईसीसी द्वारा जारी बयान के अनुसार यह सालाना अपडेट 2017-18 के परिणाम में जुड़ेगा। इसमें मई 2020 से खेले गए सभी मैचों को सौ फीसदी और दो साल पहले के मैचों को 50 फीसदी रेटिंग मिली है। वहीं इंग्लैंड को 109 रेटिंग अंक मिले हैं और वह तीसरे जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम 108 अंक लेकर चौथे स्थान पर है। पाकिस्तान टीम के 94 अंक है और वह पांचवें स्थान पर है जबकि वेस्टइंडीज की टीम 84 अंक लेकर छठे स्थान पर है। दक्षिण अफ्रीका सातवें और श्रीलंका आठवें स्थान पर है , इन दोनो के ही 80 और 78 अंक हैं। अगले महीने होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल से पहले नंबर एक पर पहुंचने से भारतीय टीम का मनोबल बढेगा।

Previous articleएयरटेल अफ्रीका का मुनाफा हुआ दोगुना
Next articleटिप्स इंडस्ट्रीज और गूगल के बीच म्यूजिक लाइसेंसिंग समझौता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here