मदरलैंड संवाददाता, लुधियाना।

आगनवाड़ी मुलाजिम यूनियन पंजाब (सीटू) की और  से आल  इंडिया सीटू के बुलावे पर पंजाब की समूह अांगनवाड़ी वर्करों, हैल्परों ने अपने अपने घरों की छत्तो पर हाथों में अपनी मांगों के पोस्टर पकड़ कर रोष जाहिर किया। उन्होंने सरकार से मांग की कि आगनवाड़ी वर्कर -हैल्पर कोरोना की महामारी में  कंधे से कंधा िमला कर काम कर रही है। बड़े दुख की बात है कि देश में 26 लाख आगनवाड़ी वर्कर-हैल्पर कोरोना की महामारी को रोकने के लिए समाजिक सुरक्षा की सेवाएं, बच्चों तथा गर्भवती महिलाओ  को न्यूट्रीशियन आगनवाड़ी द्वारा घर घर पहुंचाया जा रहा है। केंद्र सरकार ने इस महामारी के दौरान फ्रंट लाइन पर काम करने वाले वर्करों के लिए करोना रिस्ककवर बीमा के तहत पांच लाख का बीमा देने की घोषणा की है। परंतु अांगनवाड़ी वर्करों -हैल्परों के साथ सौतेलों जैसे व्यवहार किया गया है। एडवाइजरी बोर्ड तथा चाइल्ड वेलफेयर कौंसिल अधिन काम करने वाली तीन हजार के करीब  आगनवाड़ी वर्कर-हैल्पर पिछले तीन महीने से जिन्हे मानभत्ता नहीं मिला है तथा भूखे पेट काम करने के लिए  मजबूर है। एक तरफ सरकार घर घर राशन पहुंचाने की बात कर रही है वहीं कई आगनवाडी मुलाजिमों के घरों के चुल्हे तक ठंडे पड़े है। सरकार से मांग करते हुए अांगनवाड़ी मुलाजिम यूनयिन ने कहा कि फ्रंट लाइन पर काम कर रही समूह आगनवाड़ी वर्कर-हैल्परों की सुरक्षा यकीनी बनाते हुए मास्क, सेनेटाइजर, साबुन तथा फुल बाडी कवर मुहिया करवाए जाए। आगनवाडी वर्करों-हैल्परों को कम से कम दस हजार रुपए महीना मानभत्ता दिया जाए। पिछले रुके मानभत्ते तुरंत जारी किए जाए। दूसरे फ्रंट लाइन वर्करों की तरह आगनवाड़ी वर्कर-हैल्परों को भी रिस्क कवर में शामिल करते हुए 50 लाख बीमा किया जाए।
रायकोट लुधियाना में गरीब लोगो के लिए हक मांगने वाले सीआईटीयू के नेताओ पर जो झूठे केस दर्ज किए गए है उसे तुरंत वापिस लिया जाए। इस दौरान अांगनवाडी मुलाजिम यूनियन पंजाब की जनरल सचिव तथा जिला प्रधान सुभाष रानी की अगुवाई में समूह जिले की आगनवाड़ी वर्कर हैल्परों ने अपने अपने घरों में रह कर रोष प्रदर्शन किया। इस रोष प्रदर्शन में लुधियाना जिले के 15 ब्लाक की समूह वर्करों हैल्परों ने भाग लिया। इस दौरान भिंदर कौर, सुरजीत कौर, आशा रानी, अंजू बाला, धीरज बाला, नरिंदर कौर, चरणजीत कौर, कुलवंत कौर, जगविंदर कौर आदि मौजूद रहे। 

Click & Subscribe

Previous articleबैंकों के आगे लोग डाउन नियमों की उड़ रही है धज्जियां बैंकों पर जमा बेसब्र भीड़ के आगे गार्ड तथा पुलिसकर्मी भी बेबस परेशान
Next articleभाजपा के जिला अध्यक्ष जतिंदर मित्तल ने की भाजपा के जिला पदाधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से चर्चा की !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here