दिल्ली | दिनाँक 19 नवंबर 2021 , शुक्रवार को दिल्ली के तिलक नगर स्थित जगत माता कुष्ठ आश्रम में कुष्ठ रोगियों के लिए कार्य करने वाले अग्रणी सामाजिक संगठन ” समर्पण फाउंडेशन ट्रस्ट” और युग संस्कृति न्यास द्वारा एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया।
शिविर में कुष्ठ रोगियों के घावों की महरम पट्टी, प्लास्टर थैरेपी, लघु शल्य-चिकित्सा की गई एवं आवश्यकतानुसार दवाएँ-इंजेक्शन इत्यादि दिए गए। इसके अतिरिक्त कुष्ठ रोगियों के परिजनों एवं आसपास की झुग्गी-बस्ती के निवासियों की स्वास्थ्य जांच जैसे रक्तचाप, शुगर इत्यादि के पश्चात आवश्यक दवाएं इंजेक्शन इत्यादि भी प्रदान किए गए। महिलाओं की निजी स्वच्छता की दृष्टि से सैनेटरी पैड एवं मास्क , सेनेटाइजर इत्यादि का निःशुल्क वितरण किया गया।‌
स्वास्थ्य शिविर में 45 कुष्ठ रोगियों सहित कुल 217 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया गया।
शिविर का शुभारंभ युग संस्कृति न्यास के अध्यक्ष समाजसेवी श्रीमान धर्मवीर आचार्य जी एवं युवा व्यवसायी श्रीमान हरदीप कोहली जी के द्वारा किया गया एवं कुष्ठ रोगियों के मध्य ज्यूस वितरित किया गया।
शिविर में समर्पण फाउंडेशन ट्रस्ट के संस्थापक श्रीमान रवि प्रकाश जी एवं संगठन के कानपुर ईकाई के संयोजक श्रीमान अतुल शुक्ला जी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में  विशाल दुबे, दीक्षा, और कोहुलिका दास भी उपशित रहे।
चिकित्सीय टीम में डॉ रश्मि गुप्ता जी,अशोक कुमार, सोनिया, अविनाश, नंदकिशोर, शंकर माली उपस्थित रहे।

Previous articleपीएम मोदी ने किया कृषि कानून वापस लेने का ऐलान
Next articleनोएडा से झोलाछाप डॉक्टर गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here