कराची । पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में कप्तान बाबर आजम के नहीं होने से टीम के प्रदर्शन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। तीनों प्रारूपों के लिए पाकिस्तान की कप्तानी करने वाले आजम का अंगूठा अभ्यास के दौरान फ्रैक्चर हो गया था। जिससे अब वह शुक्रवार से शुरू हो रही टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला से बाहर हो गए है। मियांदाद ने कि यह खेल है और यहां जीवन की तरह चलता रहता है। जब टीम में कोई महान खिलाड़ी नहीं हो तो दूसरों को जिम्मेदारी लेनी पड़ती है। किसी के भी पास खराब प्रदर्शन का बहाना नहीं होना चाहिए।इस दिग्गज ने कहा कि किसी शीर्ष बल्लेबाज के टीम में नहीं होने से कोई फर्क नहीं पड़ता है, असर इतना पड़ता है कि उनकी गैरमौजूदगी में दूसरे खिलाड़ी इस चुनौती को किस प्रकार लेते हैं। साथ ही कहा कि युवा खिलाड़ियों के पास इस अवसर का लाभ उठाते हुए बेहतर प्रदर्शन कर अपने को साबित करने का अवसर है। उन्होंने कहा कि बाबर की अनुपस्थिति से टीम को परेशान नहीं होना चाहिए। इसमें कोई संदेह नहीं है, वह इस समय हमारा सबसे बेहतर खिलाड़ी है। टीम को इसके बाद भी दबाव में नहीं आना चाहिए क्योंकि टीम में 11 खिलाड़ी हैं और उन्हें यह जिम्मेदारी उठाकर श्रृंखला को यादगार बनाना चाहिए। मियांदाद ने हालांकि माना कि घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड को हराना आसान नहीं होगा क्योकि उसने हाल के दिनों में काफी बेहतर प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड को घरेलू परिस्थितियों में हराना हमेशा मुश्किल रहा है। हमारे पास कुछ अच्छे खिलाड़ी हैं, जिन्हें एकजुट होकर सामूहिक रूप से अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहिए।
गिरजा/ईएमएम 16दिसंबर 2020

Previous articleपाक के साथ टेस्ट सीरीज में नहीं खेलेंगे कोलिन : कोच
Next article कोरोना मरीजों की अस्पताल से छुट्टी मिलने के डेढ़ सप्ताह तक रहता है बहुत जोखिम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here