महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर लगातार विवाद हो रहे है। ऐसे में शिवसेना भाजपा को 50-50 फॉर्मूले के बारे में बार-बार कह रही है, लेकिन बीजेपी की ओर से इसपर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वहीं खबर आई है कि आज भाजपा महाराष्ट्र की विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें देवेंद्र फडणवीस का विधायक दल का नेता चुना जाना तय है। खबरों के मुताबिक यह बैठक महाराष्ट्र विधान भवन में होगी और केंद्रीय आलाकमान की ओर से नरेंद्र सिंह तोमर, अविनाश राय खन्ना को पर्यवेक्षक बनाया गया है जो विधायक दल का नेता चुनेंगे।

भाजपा को 105 और शिवसेना को 56 विधायक मिले
मिली जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में भाजपा को 105 और शिवसेना को 56 विधायक मिले हैं, कुल 161 का आंकड़ा बहुमत के आंकड़े से काफी अधिक है। विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को कुल 105 विधायक मिले हैं, लेकिन ये सरकार बनाने के लिए काफी नहीं हैं. ऐसे में आज यानी बुधवार को बैठक में बीजेपी के सभी विधायक देवेंद्र फडणवीस को विधायक दल का नेता चुनें जाने वाले हैं और शिवसेना के घमासान के बीच देवेंद्र फडणवीस ने ऐलान कर दिया था कि वह ही अगले मुख्यमंत्री होंगे, शिवसेना के साथ 50-50 फॉर्मूले के तहत मुख्यमंत्री पद का वादा नहीं किया गया था।

निर्दलीय विधायकों का समर्थन
ऐसे में भारतीय जनता पार्टी को लगातार निर्दलीय विधायकों का समर्थन मिलता जा रहा है इनमे साहूवाडी से जनसूर्या पार्टी के विधायक विनय कोरे, युवा स्वाभिमानी पार्टी के रवि राणा, मीरा-भयंडर से गीता जैन, बारसी से राजेंद्र राउत, उरान से महेश बाल्दी, गोंदिया से विनोद अग्रवाल शामिल हैं जो भाजपा को अपना समर्थन दे चुके हैं। वहीं शिवसेना की ओर से लगातार मुख्यमंत्री पद की मांग की जा रही है लेकिन अब तक कोई नतीजा सामने नहीं आया है।

Previous articleकेन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 30 अक्टूबर से अमेठी दौरे पर
Next articleघाटी में मौत का खेल, एक महीने के अंदर 11 लोगों की हत्या

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here