कर्नाटक सीएम बीएस येदियुरप्पा के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर काफी समय से खबरे आ रही थी। इन खबरों में माना जा रहा था कि वह जल्द ही मंत्रिमंडल विस्तार करने वाले है लेकिन इतने दिनों बाद आज मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने मंत्रिमंडल विस्तार किया है। इस दौरान राज्यपाल ने उपचुनाव जीतने वाले कांग्रेस-जेडीएस के 10 बागी विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई। शपथ लेने वाले विधायकों में एसटी सोमशेखर, जे रमेश लक्ष्मण राव, आनंद सिंह, के सुधाकर, बीए बसवराज, एएच शिवराम, बी सी पाटिल, के गोपालाह, नारायणा गोडवा और श्रीमंत बालासाहेब पाटिल शामिल हैं।

इस मामले को लेकर सीएम येदियुरप्पा ने पहले ही कहा था कि पार्टी अध्यक्ष और नेताओं के निर्देश के अनुसार कल 13 विधायकों में से केवल 10 सदस्य ही शपथ लेंगे। मैं दिल्ली में हमारे नेताओं से मिलूंगा और फिर हम मंत्रिमंडल में अन्य लोगों को शामिल करने का निर्णय लेंगे।

बता दें कि बेंगलूरू में एक बुजुर्ग व्यक्ति ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के काफिले को रोक दिया। उस व्यक्ति नेमुख्यमंत्री से दो एकड़ जमीन की मांग करते हुए कहा कि उनके पास कृषि के लिए कोई जमीन नहीं है।

Previous articleपूर्व मंत्री सज्जाद गनी लोन व पीडीपी नेता वाहिद पारा की रिहाई, 6 महीने से थे हिरासत में..
Next articleहरियाणा : मंत्री अनिल विज एक्‍शन मोड़ में, नगर निगमों के घोटालेबाजों को करेंगे बेनकाब

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here