लॉकडाउन और कोरोना संकट के बीच रेलवे ने आज से देशभऱ में आरक्षित टिकटों की बुकिंग के लिए अपने आरक्षित काउंटर खोल दिए हैं। आज से रिजर्वेशन काउंटर और कॉमन सर्विस सेंटर पर टिकट बुकिंग शुरू हो गई है। स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटरों पर आज लोगों ने टिकट बुक करने के लिए लाइनें लगाईं। भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटरों पर आज लोगों ने रेल टिकट बुक करने के लिए आरक्षण काउंटर और कॉमन सर्विस सेंटर पर लाइनें लगाई।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि भोपाल में आज से रिजर्वेशन काउंटर और कॉमन सर्विस सेंटर पर टिकट बुकिंग शुरू हो गई है। रिजर्वेशन सेंटर पर शारीरिक दूरी का ध्यान रखा गया है। एक व्यक्ति ने बताया कि 2-3 महीने से हम अपने घर जाने के लिए बहुत परेशान थे और अब जब टिकट मिल गया है तो मैं बहुत खुश हूं। वही, इससे पहले रेलवे ने जानकारी दी है वह आज से आरक्षित टिकटों की बुकिंग/कैंसिल डाकघरों, यात्री टिकट सुविधा केन्द्रों और आईआरसीटीसी के अधिकृत एजेंटों के साथ-साथ आरक्षण केंद्रों के यात्री आरक्षण प्रणाली काउंटरों और कॉमन सर्विस सेंटरों पर शुरू होगी।

Previous articleडॉ. हर्षवर्धन ने संभाला एग्जीक्यूटिव बोर्ड के चेयरमैन का पदभार
Next articleफूड डिलीवरी कंपनी स्विगी और जोमैटो ने शुरू की शराब की होम डिलीवरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here