अविनाश भगत: सन् 1947 में भारत में हुए विलय की याद में आज जम्मू में श्यामा प्रसाद मुखर्जी न्यास ट्रस्ट की ओर से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बतौर खास मेहमान पहंुचे। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राममाधव ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि यहां धारा 370 कांग्रेस की देन थी। जिसे केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने लोकतांत्रिक तरीके से खत्म कर दिया।

बीडीसी चुनाव से राज्य में लोकतंत्र मजबूत
भाजपा नेता राममाधव आज नई दिल्ली से जम्मू-कश्मीर के भारत में विलय को लेकर आयोजित एक सेमिनार में यहां भाग लेने पहुंचे थे। इस अवसर पर पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंद्र गुप्ता, विधानसभा अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना, पार्टी के राज्यसभा सांसद शमशेर सिंह मन्हास, भाजपा के वरिष्ठ सिख नेता विरेंद्रजीत सिंह समेत कई प्रमुख नेता भी मौजूद थे। पार्टी के जम्मू-कश्मीर प्रभारी राममाधव ने इस अवसर पर कहा कि यहां धारा 370 कांग्रेस ने अलोकतांत्रिक तरीके से लगाई थी। अब इसके हटाए जाने के बाद हर किसी को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह भाजपा की सरकार है कि उन्होंने जम्मू-कश्मीर में पहली बार बीडीसी के चुनाव करवाए। इसके चुनावी नतीजों से ज्यादा ऐहमियत इस बात की है कि इससे यहां राज्य में लोकतंत्र मजबूत हुआ है। जोकि पीडीपी, नेशनल कांफ्रेंस तथा कांग्रेस कभी भी नहीं चाहती थी। इसीलिए इन दलों ने बीडीसी चुनाव का बहिष्कार किया।

भाजपा ने किया सपना साकार
राममाधव ने जोर देकर कहा कि डोगरा शासक महाराजा हरि सिंह का जम्मू-कश्मीर के भारत में विलय का फैसला उचित था। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा ने ही सही मायनो में महाराजा हरि सिंह तथा डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों को साकार किया है।

 

Previous articleब्रिक्स के सदस्य देशों को भारत में “नवजात शिशुओं को स्तनपान” व “मानव दूध बैंक” की स्थिति से केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने कराया अवगत
Next articleदिल्ली में अत्याधुनिक बिहार इम्पोरियम का उद्घाटन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here