नई दिल्ली। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र सिंह प्रधान ने एक कार्यक्रम में बताया कि आज 35 करोड़ छात्र स्कूलों में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं, लेकिन अभी तक 15 करोड़ बच्चे एजुकेशन सिस्टम से दूर हैं।  शिक्षा के क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए शिक्षा मंत्री ने कहा कहा कि ऐसे 15 करोड़ बच्चों को वह एजुकेशन सिस्टम में लाने चाहते हैं। ताकी ज्यादा से बच्चे शिक्षित हो। गौरतलब है कि संसद ने पिछले दिनों केंद्रीय विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक, 2021 को पारित किया था। इसके अंतर्गत केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना का प्रविधान किया गया है। कांग्रेस, तृणमूल और द्रमुक समेत विपक्षी पार्टियों द्वारा बहिर्गमन किए जाने के बीच राज्यसभा ने ध्वनिमत से विधेयक को मंजूरी दे दी गी थी। बता दें कि इस विधेयक को लोकसभा से भी मंजूरी मिल चुकी है। इस दौरान  विधेयक पर चर्चा का जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने कहा था कि लेह और लद्दाख प्रधानमंत्री की प्राथमिकता वाले क्षेत्र में शामिल हैं। ऐसे में हम गुणवत्तापूर्ण संस्थान स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। विधेयक के कारणों को लेकर जारी बयान में कहा गया गया कि इस समय लद्दाख में कोई केंद्रीय विश्वविद्यालय नहीं है। इसलिए सरकार ने नया संस्थान स्थापित करने का निर्णय लिया है। इसका लक्ष्य उच्च शिक्षा तक छात्रों की पहुंच सुनिश्चित करना है।

Previous articleबेहतर सुविधाएं देगा रेलवे 45 हजार 881 किलोमीटर रूट पर  विद्युतीकरण पूरा
Next articleबेस्ट ऑफ फोर जोड़ने में छात्रों की मदद करेगा डीयू का ये खास कैलकुलेटर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here