मुलताई। ट्रेन स्टापेज की मांग को लेकर गुरूवार नगर के आटो चालक संघ द्वारा पूरे नगर में आटो रैली निकालकर जन आंदोलन मंच की मांगों का समर्थन किया गया है। लगभग आधा सैकड़ा से अधिक आटो चालक सुबह एक कतार में आटो लेकर निकले जिनके साथ जन आंदोलन मंच के अनिल सोनी, मोहनसिंह परिहार सहित अन्य सदस्य भी थे। आटो रैली नगर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी जिसमें आटो चालकों द्वारा ट्रेन स्टापेज को लेकर नारेबाजी भी की गई। आटो चालकों ने बताया कि पवित्र नगरी में प्रमुख ट्रेनों के स्टापेज की सख्त आवश्यकता है इससे उनका भी काम चलेगा। उन्होने बताया कि पवित्र नगरी होने के बावजूद गिनी चुनी ट्रेनों के स्टापेज के कारण उनका धंधा भी प्रभावित होता है। आटो चालक संघ ने जन आंदोलन मंच द्वारा उठाई गई मांग का भरपूर समर्थन करते हुए कहा कि नगर में प्रमुख ट्रेनों का स्टापेज जनप्रतिनिधियों द्वारा किया जाना चाहिए क्योंकि जनता ने उन्हे वोट देकर जिताया है लेकिन जनप्रतिनिधियों को जन समस्याओं से कोई सरोकार नजर नही आ रहा है इसलिए जनता की आवाज जन मंच उठा रहा है जिसका समर्थन हम करते हैं। जन मंच के अनिल सोनी ने कहा कि प्रतिदिन निरंतर सभी लोगों का जनमंच को समर्थन मिल रहा है इसलिए अभी भी समय है कि सांसद महोदय जनता की मांगों को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों के स्टापेज के लिए प्रयास करें अन्यथा आंदोलन लगातार चलता रहेगा।

#gajraj

Previous articleकपास्या में अज्ञात कारणों से घास के खरई में लगी आग
Next article तहसील परिसर के पार्किंग स्थल से बाईक चोरी सीसीटीवी कैमरे सहित सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here