नई दिल्ली । खेल मंत्रालय ने अब आठ और पैरा एथलीटों को ‘टारगेट ओलंपिक पोडियम’ (टॉप्स ) योजना में शामिल किया है। इनमें से चार एथलीटों ने पहले ही टोक्यो पैरालम्पिक के लिये क्वालीफाई कर लिया है। मंत्रालय के मिशन ओलंपिक प्रकोष्ठ ने एक बैठक में यह फैसला लिया। ये आठ खिलाड़ी एथलेटिक्स, निशानेबाजी, बैडमिंटन और टेबल टेनिस के हैं। पैरा एथलेटिक्स में विनोद कुमार और अजीत कुमार पांचाल (पुरूष चक्काफेंक) और प्रवीण कुमार (पुरूष ऊंचीकूद) को शामिल किया गया है जबकि वीरेंदर धनकर (पुरूष शॉटपुट) और जयंती बहेड़ा (महिला 400 मीटर) को बाहर कर दिया गया है। विनोद और प्रवीण टोक्यो पैरालम्पिक के लिये क्वालीफाई कर चुके हैं। वहीं पैरा बैडमिंटन में महिला युगल खिलाड़ी पारूल परमार और पलक कोहली को योजना में शामिल किया गया है। ये विश्व रैंकिंग में पांचवें नंबर पर हैं। टोक्यो पैरालम्पिक के लिये क्वालीफाई कर चुके सिद्धार्थ बाबू (पुरूषों की 50 मीटर राइफल प्रोन) और रूबिना फ्रांसिस (महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल) को योजना में शामिल किया गया है जबकि दीपेंदर (पुरूषों की दस मीटर एयर पिस्टल) को बाहर कर दिया गया है। टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल को इसमें शामिल किया गया है । वह पैरालम्पिक में पैरा टेबल टेनिस में भाग लेने वाली पहली भारतीय होंगी

Previous article न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड पर भड़के शोएब अख्तर
Next article फाइजर के पूर्व वाइस प्रेसिडेंट का विचित्र बयान- कोरोना वैक्‍सीन की जरूरत से किया इंकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here