नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के अवंतीपुरा में आतंकियों ने बेहद कायराना हरकत को अंजाम दिया है। आतंकियों ने आधी रात को जम्मू कश्मीर पुलिस के एसपीओ फैयाज अहमद के घर में घुसकर हमला कर दिया। इस हमले में फैयाज अहमद शहीद हो गए। वहीं उनकी पत्नी और बेटी की भी जान चली गयी।कुछ अज्ञात लोगों ने आधीर रात को एसपीओ फैयाज अहमद के घर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस हमले में फैयाज अहमद के सिर में गोली लगी और वे मौके पर ही शहीद हो गए। जबकि उनकी बेटी और पत्नी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पहले उनकी पत्नी और फिर बाद में बेटी ने भी दम तोड़ दिया। हमले के बाद से इलाके की घेरा बंदी करके हमलावरों की तलाश की जा रही है। पुलिस के मुताबिक दो से तीन आतंकी ने इस वारदात को अंजाम दिया और भागने में सफल रहे। अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। लेकिन पुलिस एहतियात के तौर पर इलाके की तलाशी भी ले रही है। कश्मीर के कई इलाकों में पुलिस वालों पर हमले की वारदात पिछले कुछ समय में बढ़ी हैं। हाल ही में श्रीनगर में दो जगहों पर दो पुलिस वालों को निशाना बना कर उनकी हत्या की गई थी। मध्य कश्मीर और दक्षिण कश्मीर में इस तरह की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। शक जताया जा रहा है कि इस घटना के पीछे डीआरएफ संगठन का हाथ हो, क्योंकि डीआरएफ ने ही धमकी दी थी कि आने वाले दिनों में पुलिस कर्मियों को निशाना बनाएंगे।

Previous articleजम्मू-कश्मीर पुलिस के पूर्व एसपीओ और उनकी पत्नी को अंतिम विदाई देने को उमड़े लोग
Next articleसुरक्षा एजेंसियों को शक आतंकियों ने आसपास के इलाके से किया हमला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here