घाटी में सक्रिय आतंकियों के सफाए के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने आतंकरोधी अभियानों में तेजी लाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि आतंकियों और उनके आकाओं को ढूंढ-ढूंढ कर मारो।
अलगाववादी तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा
अपने बयान में डीजीपी ने कहा कि शांति व्यवस्था भंग करने वालों, राष्ट्रविरोधी और अलगाववादी तत्वों से सख्ती से निपटा जाए। कानून व्यवस्था की स्थिति में आम नागरिकों के जानमाल और सम्मान की सुरक्षा को सुनिश्चित बनाया जाए। दिलबाग सिंह ने पुलिस नियंत्रण कक्ष में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की अतिरिक्त कंपनियों को हटाए जाने से उपजी स्थिति के बीच वादी के समग्र सुरक्षा परिदृश्य का जायजा लिया।
कानून सर्वाेपरि है..
बता दें कि बैठक में कश्मीर की मौजूदा कानून व्यवस्था और आतंकरोधी अभियानों पर चर्चा के दौरान डीजीपी ने कहा कि कानून सर्वाेपरि है। इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। आतंकी सरगनाओं और सीमा पार बैठे उनके आकाओं की साजिश को नाकाम बनाया जाए। उन्होंने कहा कि बेशक जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ हम सफल रहे हैं, लेकिन आतंकियों के खिलाफ हमें अपने अभियान जारी रखने की जरूरत है। आतंकियों के समूल नाश और जम्मू-कश्मीर में स्थायी शांति की बहाली के लिए प्रभावशाली रणनीति पर काम करने की जरूरत है। किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए पुलिस कर्मियों व अधिकारियों की ट्रेनिंग में भी व्यापक सुधार किया गया है। यह प्रक्रिया लगातार जारी है।