केंद्र सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर से धारा 370 को समाप्त करने के बाद आतंकियों में जबरदस्त बौखलाहट है। लेकिन सुरक्षा बलों द्वारा कड़े सुरक्षा व्यवस्था के कारण वह कोई नापाक हरकत को अंजाम नहीं दे पा रहे हैं। अब उन्होंने घाटी का माहौल बिगाड़ने के लिए नया रास्ता अख्तियार किया है। आतंकियों ने जम्मू में धमकी भरे पोस्टर चस्पा कर लोगों को डराने की कोशिश में लगे हैं। ये पोस्टर पुंछ जिले के मेंढर और इसके आसपास के इलाकों में लगाए गए हैं। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दीवारों और बिजली के खंभों पर लगाए पोस्टर
पुंछ जिले में इस तरह के धमकी भरे पोस्टर एक दशक से अधिक समय के बाद लगे हैं। अल-बदर मुजाहिदीन आतंकी संगठन के नाम से इन पोस्टरों को मेंढर कसबे के दो इलाकों में दीवारों और बिजली के खंभों पर लगाए गए हैं। पोस्टरों के जरिए लोगों को धमकी दी गई है कि वह बाजारों को बंद रखें, यात्री वाहनों को न चलाएं। इसके अलावा सुरक्षाबलों से दूरियां बनाए रखने के लिए कहा गया है। दुकानदारों को अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद रखने के लिए कहा गया है।
पोस्टरों को किया जब्त..
पोस्टरों में धमकी लिखी है कि जो इस फरमान की अनसुनी करेगा, उसे परिणाम भुगतने पड़ेंगे। पोस्टरों और धमकी का मामला प्रकाश में आने के बाद सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी व पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और पोस्टरों को जब्त कर लिया गया। इसके साथ ही क्षेत्र में चल रही ब्रॉडबैंड सेवा भी बंद कर दी गई। राजौरी-पुंछ रेंज के डीआइजी विवेक गुप्ता ने कहा कि मामले की जांच मेंढर पुलिस द्वारा की जा रही है। बता दें कि इससे पहले सुरक्षा एजेंसियों को कश्मीर में भारी संख्या में आतंकियों के जमावाड़े की सूचना मिली है। इसको लेकर सेना को अलर्ट कर दिया गया है।