पाकिस्तान पीएम इमरान खान ने आतंकवाद को लेकर बड़ा कबूलनामा किया है। इमरान खान ने माना है कि खूंखार आतंकी संगठन अल कायदा का प्रशिक्षण उनके ही देश में हुआ था। यह आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान के सबसे बड़े कबूलनामों में एक है। ओसामा बिन लादेन के नेतृत्व वाले आतंकवादी संगठन अल कायदा ने ही 9/11 जैसी हृदयविदारक आतकंवादी वारदात को अंजाम दिया था।

पाकिस्तानी फ़ौज अपनी नीति नहीं बदलना चाहती थी..
अमेरिकी थिंक टैंक काउिंसल ऑन फॉरन रिलेशंस में इमरान ने कहा है कि 11 सितंबर, 2001 को अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमले से पहले आतंकी संगठन अल कायदा के आतंकवादियों को पाकिस्तानी सेना और ISI ने प्रशिक्षण दिया था। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सरकार ने 9/11 की भयावह घटना के बाद उन आतंकी समूहों के प्रति अपनी नीति बदल ली, किन्तु पाकिस्तानी फ़ौज अपनी नीति नहीं बदलना चाहती थी।

पाकिस्तान सेना, ISI ने 9/11 से पहले अल कायदा को ट्रेनिंग दी..
इमरान से सवाल किया गया था कि अल कायदा के सरगना ओसामा बिन लादेन की ऐबटाबाद में उपस्थिति और यूएस नेवी सील्स के हाथों मारे जाने की घटना की पाकिस्तान की सरकार ने जांच किसलिए नहीं कराई? इस पर इमरान ने कहा कि, हमने जांच की थी, पर मैं कहूंगा कि पाकिस्तान सेना, ISI ने 9/11 से पहले अल कायदा को ट्रेनिंग दी थी, इसलिए, हमेशा तार जुड़ते रहे। सेना में कई ओहदेदार 9/11 के बाद अमेरिका की बदली नीति से सहमत नहीं हुए।

Previous articleफाइनल मुकाबले से अफगानिस्तान टीम को बड़ा झटका, ये खिलाड़ी हुआ चोटिल
Next articleपी. चिदंबरम की निरंतर हिरासत से चिंतित हुए पूर्व प्रधानमंत्री…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here