आतम नगर हल्के वार्ड नंबर 43 और 45 के पार्षद जरूरतमंद लोगों को नहीं पहुंचा रहे हैं राशन प्रधान सुरजीत सिंह लुधियाना के दुगरी इलाके के जरूरतमंद लोगों को सरकार द्वारा दिया गया राशन नहीं पहुंच रहा है यह आरोप कत्लेआम 1984 दंगा पीड़ित प्रधान सुरजीत सिंह ने लगाया उन्होंने बताया कि जब से महामारी की बीमारी शुरू हुई है तब से वह गुरुद्वारा अलमगीर साहिब से रोज लंगर की सेवा कर रहे हैं इलाके के अलावा बाहर से भी लोग लंगर छक ने पहुंच रहे हैं मगर इलाके के काउंसलर वार्ड नंबर 43 और 45 द्वारा कोई हेल्प नहीं मिल रही है कई बार फोन करने के बाद भी पार्षद द्वारा कोई जवाब नहीं दिया जा रहा उन्होंने बताया कि खाद मंत्री भारत भूषण आशू जिनके आदेशों पर 94 कौन से लोगों को राशन भेजा जा रहा है मगर वार्ड नंबर 43 और 45 की जनता भूखा की मर रही है कितनी बार फोन करने के बाद भी मंत्री द्वारा कोई जवाब नहीं मिल रहा है वही स्त्रीलिंग की प्रधान बीबी गुरदीप कौर ने आरोप लगाते हुए बताया कि जबरदस्त जरूरतमंद लोग रोज उनके घर के बाहर राशन लेने के लिए खड़े हो जाते हैं सुबह से ही 300 से 400 के करीब लोग राशन की डिमांड करते हैं जबकि सरकार के द्वारा अभी तक कोई भी पार्षद नहीं राशन नहीं पहुंचाया है अगर यही हाल रहा तो लड़ जरूरतमंद लोग भूख की वजह से सड़कों पर उतर आएंगे जो हम अभियान चला रहे हैं कि लोग घरों पर रहे और डिस्टेंस बनाए रखें वह कैसे पूरा होगा अगर जरूरतमंद को पेड़ ही नहीं भरेगा तो वह सड़कों पर ही उतरेंगे वही प्रधान हरचरण सिंह चन्नी ने बताया कि बार-बार पार्षद को फोन करने के बाद भी कोई सुविधा नहीं दी जा रही है सरकार को चाहिए मतभेद छोड़कर जरूरतमंद लोगों की सेवा करें

Click &Subscribe

Previous articleचाहे सौर बाजार हो चाहे सम्पूर्ण सहरसा सब जगह का हाल एक ही है किसान बैमौसम बरसात से त्रस्त हैं।
Next articleमौसम का मिजाज बुधवार की सुबह अचानक बिगड़ा तेज आंधी व जमकर हुई बारिश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here