ग्वालियर जिले के गिजौर्रा में एक साल पुराने आत्महत्या के एक मामले में जांच के बाद पुलिस ने चार लोगों पर मामला दर्ज किया है। गिजौर्रा में रहने वाले संजीव बघेल ने १६ जून २०२० को जहरीला पदार्थ निगल लिया था। जिसके चलते उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। मौत से पहले संजीव के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट लिखा था, जिसमें उसने गांव के ही सचिन दुबे, अमित, कोमल, और बृजेंद्र बघेल पर किसी बिजली के विवाद को लेकर प्रतिदिन धमकाने एवं प्रताड़ित किए जाने के आरोप लगाया था। पुलिस इस मामले में एक साल से मर्ग कायम कर जांच कर रही थी। जांच के बाद पुलिस ने पुलिस ने चारों लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।














