नई दिल्ली। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने पुरुषों के 57 किलो वर्ग में पहलवान रवि दहिया को सिल्वर और भारतीय पुरुष हॉकी टीम को कांस्य पदक जीतने पर बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि भारतीय पहलवान रवि दहिया फाइनल जरुर हारे हैं लेकिन, उनके जज्बें को सलाम और जिस तरह से उन्होंने सिल्वर मेडल जीतकर देश का गौरव बढ़ाया है, वह वाकई शानदार है। उन्होंने कहा कि रवि दहिया ने टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर जीतकर रवि दहिया ने यह साबित कर दिया है कि यह नया और आत्मविश्वास से भरा भारत है। इस जीत के साथ ही अब कुश्ती में भी भारत नई दिशा के तरफ तेजी से अग्रसर होगा। आदेश गुप्ता ने कहा कि देश की हॉकी के लिए 41 सालों बाद फिर से पदक लाने का सफर शुरु करने वाली हॉकी टीम के खिलाड़ियों को पीछे मुड़कर देखने की जरुरत नहीं पड़ेगी। समय आ गया है कि जब हॉकी और अन्य खेलों में भाग ले रहे खिलाड़ियों को अब आगे ही बढ़ना है। उन्होंने कहा कि जर्मनी पर जीत हासिल कर देश के लिए कांस्य पदक जीतकर सभी देशवासियों का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है।

Previous articleएस.एम.आई.एल.ई. योजना के तहत आवेदकों से आवेदन आमंत्रित
Next articleरेमडेसिविर की कालाबाजारी में वार्डब्वाय को 5 साल की कैद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here