मदरलैंड संवाददाता सिमरी बख्तियारपुर
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा): शोसल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट किए जाने को लेकर सिमरी बख्तियारपुर के राजद प्रखंड अध्यक्ष सैयद हैलाल असरफ ने थाने में आवेदन देकर दोषी पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग किया है । वहीं दिए आवेदन में उन्होंने कहा कि मैं वर्तमान में सिमरी बख्तियारपुर का राजद प्रखंड अध्यक्ष हूं और सिमरी पंचायत से मेरी पत्नी मुखिया पद से उम्मीदवार रह चुकी है । शनिवार की रात सिमरी पंचायत के मुखिया पुत्र कुणाल भारती ने अपने फेक आईडी से शोसल मीडिया पर मेरे नाम का संबोधन करते हुए कोरोना वायरस से पीड़ित का शिकार होने का पोस्ट कर दिया । जब से यह पोस्ट वायरल हुआ है तब हमें सैकड़ों फोन कॉल आया और सभी तरह तरह के सवाल कर रहे हैं । जबकि ऐसी कोई बात नहीं है । इस पोस्ट के माध्यम से मुखिया पुत्र ने मेरे छवि को खराब करने की साजिश रची गई है । वहीं उन्होंने दिए आवेदन जॉच कर दोषी पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग किया है । वहीं इस संदर्भ में थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने कहा कि प्राप्त आवेदन की जांच पड़ताल कर दोषी पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी ।