मदरलैंड/पटना/आशीष कुमार
 पटना। आज बिहार में कोरोना और बाढ़ से हालत बद से बदतर हो गई है और सत्ताधारी पार्टी के सांसद और विधायक क्षेत्र से गायब हैं। जगह-जगह से सांसद और विधायक के लापता होने के पोस्टर लग रहे हैं और मुख्यमंत्री जी भी अदृश्य हो गए हैं। यह बातें महिला राजद के प्रदेश महासचिव और महिषी विधानसभा के संभावित प्रत्याशी इंदिरा परमार ने कही।
 उन्होंने कहा मुख्यमंत्री की कथनी और करनी में बड़ा फर्क है। मुख्यमंत्री जो कहते हैं वह करते नहीं हैं सिर्फ झूठा बयान देकर वह जनता को बरगलाते रहते हैं। इंदिरा परमार ने कहा मुख्यमंत्री जी ने कहा था कि बिहार लौटे प्रवासी मजदूरों को यहीं पर रोजगार मुहैया कराया जाएगा और किसी को बाहर जाने की जरूरत नहीं है आलम यह है  बिहार की नेशनल हाईवे पर अन्य प्रदेशों की बसें दौड़ रही है और बिहार के सारे मजदूर वापस जा रहे हैं। उन्होंने कहा आज प्रदेश में कोरोना से आठ से 10 मौतें रोज हो रही है राज्य के सभी अस्पतालों में बेड नहीं खाली है मरीज दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं और मुख्यमंत्री जी अदृश्य हो गए हैं।उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना की संख्या  50000 के पार कर गई है और इस बीमारी से लगभग 300 आदमी की जान जा चुकी है।
आज हमारे नेता तेजस्वी
 यादव बाढ़ पीड़ितों के बीच जाकर अब उनका दुख दर्द बांट रहे हैं और मुख्यमंत्री घर में बंद होकर चैन की बंसी बजा रहे हैं। महिला राजद की प्रदेश महासचिव ने कहा बिहार के 14 जिलों की 1000 से ऊपर पंचायत बाढ़ से प्रभावित है 45 लाख से ऊपर बाढ़ प्रभावित लोगों की संख्या है। इस आपदा काल में आपदा प्रबंधन मंत्री की चुप्पी हास्यास्पद है।
Previous articleमाँ मंगला गौरी मंदिर की सुरक्षा में होमगार्ड की तैनाती
Next articleसरकार के लिए दुधारू गाय बन चुकी है भ्रष्टाचार-तेजस्वी यादव-जल संसाधन और आपदा मंत्री है लापता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here