मदरलैंड संवाददाता पटना|

योजना के तहत अब तक प्रवासी बिहारी मजदूरों से  10 अप्रैल तक 41629 आवेदन प्राप्त हुए थे ।वही 11 अप्रैल तक प्राप्त आवेदनों की संख्या 46874 है जिसमें से 42105 आवेदनों को स्वीकृत कर आपदा प्रबंधन विभाग को पी.एफ.एम.एस. जांच एवं भुगतान हेतु अग्रेतर कार्रवाई करने के लिए प्रेषित कर दिया गया है। दिनांक  10 अप्रैल तक कुल 31496 का आवेदन स्वीकृत कर राज्य को भेजा गया था जिसके आलोक में प्रवासी मजदूरों के खाते में 31496000 कई राशि अंतरित की गई थी। 11 अप्रैल तक  42105 आवेदन स्वीकृत किये गए है जिसे विभाग को भेज दिया गया है।दस्तावेजों का अभाव  व अस्पष्ट आधार/जी.पी.एस. बेस्ड सेल्फी के कारण 4373 आवेदनों को अस्वीकृत भी किया गया है।  यह कार्य  निरंतर किया जा रहा है ।इसके लिए इसके लिए अलग से एक कोषांग  गठित है। जिलाधिकारो डॉ०चंद्रशेखर सिंह के निर्देश के आलोक में कोषांग के नोडलअधिकारी और सहायक पदाधिकारी तथा कर्मियों के द्वारा प्रवासी बिहारी मजदूरों के द्वारा उपलब्ध कराए गए आवेदनों का बारीकी से वेरिफिकेशन किया जा रहा है।

Click & Subscribe

Previous articleबेवजह घूमने वालों को पुलिस ने सड़क पर कराया उठक बैठक।
Next articleपरमिट युक्त मालवाहक गाड़ी से भी पुलिस वसूल रही है जुर्माने।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here