मदरलैंड संवाददाता , सिमरी बख्तियारपुर , सहरसा

बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के हूसैनचक में सोमवार की सुबह आपसी विवाद को लेकर एक युवक को चाकू मारकर जख्मी कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है । वहीं जख्मी युवक सुधीर कुमार ने थाना में आवेदन देकर कहा कि मैं सोमवार की सुबह अपना खेत देखने जा रहा था । तभी देखा कुछ बच्चे आपस में मारपीट कर रहे थे । जिसे मैंने डांट फटकार कर अलग कर दिया । इसी दौरान  मो साहब , मो प्रवेज , मो शमशाद , मो अफरोज , मो मेराज सहित अन्य लोग आए और मुझे पीटने लगे और मो प्रवेज ने चाकू से मेरे उपर प्रहार कर दिया और इस दौरान चाकू मेरे अंगूठे जा लगा । जिसमें मैं जख्मी हो गया । इस दौरान उसने मेरे जेब से पैसे भी छीन लिए । वहीं थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया कि दिए गए आवेदन की जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई की जा रही है ।
फोटो – जख्मी युवक

Click & Subscribe

Previous articleभूमि विवाद में में दो पक्षों के बीच मारपीट ,  आठ जख्मी
Next articleकोटा मामले पर बोले नीतीश कुमार, केंद्र सरकार के फैसले का पालन कर रहे हैं 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here