मदरलैंड संवाददाता@ सिमरी बख्तियारपुर , सहरसा

बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के खम्हौती पंचायत के शर्मा टोला में रविवार की देर शाम आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हूई हिंसक झड़प में दोनों तरफ से एक महिला सहित चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गया । जिसे इलाज हेतु सिमरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है । वहीं एक पक्ष के जख्मी रामजी दास (65) और रबिया देवी (60) खम्हौती पंचायत के शर्मा टोला निवासी ने इलाज के दौरान बताया कि रविवार की देर शाम हम दोनों प्राणी अपने दरवाजे पर बैठकर आपस में बातचीत कर रहे थे तभी परोस के ही बैजनाथ शर्मा और बेचन शर्मा  शराब के नशे में आया और हमलोगों के साथ बेवजह गाली गलौज करने लगा तब हमने कहा क्यों हम बुढा बुढी को गाली गलौज कर रहे हो तभी उसने अपने सहयोगी संजय शर्मा धनंजय शर्मा के साथ मिलकर ईंट व डंडे से पीटकर पति पत्नी को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया । वहीं दूसरे पक्ष के जख्मी सुधीर शर्मा , सिकेन्द्र तांती ने बताया कि परोस के ही देवेंद्र तांती और लटूरन तांती के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा था जिसे हमदोनों बीच बचाव करने गए तो मधुसूदन तांती , संतोष तांती , राजेश तांती सभी मिलकर डंडा से पीटकर हमलोगों को जख्मी कर दिया । वहीं इस संदर्भ में प्रभारी थानाध्यक्ष सुरेन्द्र साउ ने बताया कि दोनों तरफ से आवेदन प्राप्त होने पर उचित कार्रवाई की जाएगी ।

Click & Subscribe

Previous articleजिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने किया योजनाओं का शुभारंभ।कोरंटाइन सेंटर का निरीक्षण,बी डी ओ को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश।
Next articleशहादत की नींव पर खड़ा देश फिर गुलाम नहीं बन सकता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here