महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव का नतीजा आने के बाद से भाजपा और शिवसेना के बीच सरकार गठन को लेकर गतिरोध बरक़रार है। इस बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि महाराष्‍ट्र में CM सिर्फ शिवसेना का ही होगा। उन्होंने कहा कि महाराष्‍ट्र की सियासत और चेहरा बदल रहा है। आप जिसे ‘हंगामा’ कह रहे हैं, वो ‘हंगामा’ नहीं दरअसल इन्साफ और अधिकारों की लड़ाई है। इसमें जीत हमारी होगी।

महाराष्ट्र की राजनीतिक सूरत बदलना चाहती है शिवसेना
संजय राउत ने कवि दुष्यंत कुमार की कविता के माध्यम से भी भाजपा पर निशाना साधा। संजय राउत के ट्वीट को महाराष्‍ट्र के वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य से जोड़कर देखा जा रहा है। उन्‍होंने कहा है कि, सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नही मेरी कोशिश है कि सूरत बदलनी चाहिए। यानी इसके माध्यम से उन्‍होंने कहा कि शिवसेना महाराष्ट्र में राजनीतिक हालात को लेकर केवल हंगामा नहीं खड़ा कर रही है बल्कि महाराष्ट्र की राजनीतिक सूरत बदलना चाहती है।

दिल्ली का प्रदूषण महाराष्‍ट्र में नहीं आएगा
इससे पहले संजय राउत ने कहा कि सब कुछ पारदर्शी और स्‍पष्‍ट है। उन्होंने कहा है कि दिल्ली का प्रदूषण महाराष्‍ट्र में नहीं आएगा। महाराष्ट्र का फैसला महाराष्ट्र में होगा। उद्धव ठाकरे इसका फैसला करेंगे। इसी बीच यह खबर भी सामने आई है कि देवेंद्र फडणवीस शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात कर सकते हैं।

Previous articleभूटान में अपने जन्मदिन का जश्न मना रहे कोहली
Next articleLIVE : Delhi Cops Protest After Violent Clash With Lawyers At Court

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here