नई दिल्ली। कोरोना की महामारी से देश बुरी तरह से जूझ रहा है। कई बार वैक्सीन लेने का बावजूद लोग संक्रमण की चपेट में आ जा रहे हैं और कई बार दवाएं भी बेअसर साबित हो रही हैं। ऐसे में एक राहत की खबर आई है। दरअसल, देश में कोरोना से रविवार को एक दिन में रिकॉर्ड 3.86 लाख लोग स्वस्थ हुए। इससे सक्रिय मामलों में कमी आई, हालांकि चार लाख से अधिक नए मामले भी सामने आए हैं, वहीं लगातार दूसरे दिन चार हजार से अधिक मरीजों की कोरोना से मौत हो गई। कोरोना वायरस संक्रमण के 4,03,738 नए मामले सामने आए। इसके बाद संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,22,96,414 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में 4,092 और मरीजों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 2,42,362 हो गई। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या लगातार बढ़कर 37,36,648 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 16.76 प्रतिशत है, जबकि संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर 82.15 प्रतिशत है। एक दिन में 3,86,444 और मरीजों के ठीक होने के साथ स्वस्थ हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,83,17,404 हो गई है, जबकि मृत्युदर 1.09 प्रतिशत है। संक्रमण से पिछले 24 घंटे में जिन 4,092 और लोगों की मौत हुई है, उनमें से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र (864 ) में हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में रोजाना करीब एक लाख से ज्यादा सक्रिय मरीजों का इजाफा देखने का मिल रहा है। इधर बढ़ते मामलों के बीच स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर में कमी ने संकट को और बढ़ा दिया है। देश में कोरोना से ठीक होने की दर गिरकर 81.90 फीसदी पर पहुंच गई। इस दौरान 3,86,207 मरीज संक्रमण से उबरे। वहीं एक अप्रैल को मरीजों के ठीक होने की दर 93.89 फीसदी थी।

Previous articleपांच विधानसभा चुनावों में करारी हार पर कांग्रेस कार्यसमिति का मंथन
Next articleकोविड-19 महामारी के बीच भी दिल्ली की सीमाओं पर डटे किसान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here