मुंबई। ऐक्टर आमिर खान के लाडले बेटे जुनैद खान अब बॉलीवुड में अपना कदम रखने को तैयार हो गए हैं। खबर है कि वह जल्द ही फिल्म ‘‘महाराजा’’ से फिल्मी दुनिया में डेब्यू करने वाले हैं। महाराष्ट्र में लॉकडाउन खुलने के बाद इस फिल्म की शूटिंग शुरु होगइ। यह फिल्म आदित्य चोपड़ा के बैनर तले बन रही है। जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है।
सूत्रों का कहनाहै कि महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने लेवल-5 अनलॉक के प्लान की घोषणा कर दी है। अब फिल्म और टीवी सीरियल्स की शूटिंग के लिए नए दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं। नए एसओपी के तहत शूटिंग बायो-बबल में होगी। यानी एक सीमित दायरे में रहकर ही शूट करना होगा। इसके साथ ही शूटिंग के लिए 8 घंटों का वक्त निर्धारित किया गया है। यशराज फिल्म्स ने सरकार के दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए सबसे पहले ‘महाराजा’ की शूटिंग शुरू करने का फैसला किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई के मरोल इलाके में फिल्म का सेट तैयार किया गया है। वहां 100 से अधिक लोगों की टीम के साथ शूटिंग शुरू हो रही है। शूट के लिए जो भी क्रू मेंबर्स या सितारे होंगे सभी को कोविड वैक्सीन का पहला शॉट भी दे दिया गया है। साथ ही लोगों का आरटी-पीसीआर टेस्ट भी किया गया। आदेश है कि कम से कम लोग ही शूटिंग लोकेशन पर रहेंगे। ‘महाराजा’ की शूटिंग के लिए सिर्फ 25 जूनियर आर्टिस्ट्स को चुना गया है, जबकि फिल्म के मुख्य कलाकारों के अलावा प्रोडक्शन टीम से भी बेहद जरूरी लोग ही शूट के लिए पहुंचेंगे।
फिल्म्’महाराजा’ एक पीरियड ड्रामा फिल्म है जो 1862 के महाराजा लिबेल केस पर आधारित है। महाराज लिबेल केस ब्रिटिश भारत में बॉम्बे कोर्ट का मुकदमा था। इसमें कुछ धार्मिक नेताओं ने नानाभाई रुस्तमजी रैनीना और पत्रकार करसनदास मुलजी और उनके अखबार के खिलाफ केस किया था। इस अखबार ने खुलासा किया था कि पुष्टिमार्ग के धार्मिक नेताओं ने महिला भक्तों का यौन शोषण किया है। जुनैद इस फिल्म में पत्रकार करसनदास मुजली के किरदार में हैं। जुनैद के साथ इस फिल्म में ‘अर्जुन रेड्डी’ फेम शालिनी पांडे भी हैं। इसके अलावा जयदीप अहलावत भी इसमें प्रमुख भूमिका में हैं। बता दें कि ‘महाराजा’ की शूटिंग पहले इसी साल फरवरी महीने में शुरू होनी थी, लेकिन कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के कारण इसे पोस्टपोन करना पड़ा था।

Previous articleटाइगर से कम सुर्खियों में नहीं रहती हैं बहन कृष्णा -आए दिन अपनी बोल्ड फोटोज करती रहती हैं शेयर
Next articleनूपुर सेनन ने बोल्ड टॉप पहन दिखाईं अदाएं -कृति सेनन की बहन है नूपुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here