कराची । पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के अपने फैसले के लिए टीम प्रबंधन को जिम्मेदार बताते हुए कोच मिसबाह उल हक और तेज गेंदबाजी कोच वकार यूनिस पर हमला बोला है। आमिर ने कहा कि उन्हें मिसबाह और वकार से परेशानी थी। आमिर ने कहा, ‘ये लोग धीरे-धीरे लोगों के दिमाग में जहर भरने की कोशिश कर रहे थे कि मैं टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहता हूं और केवल पैसे कमाने के लिए टी20 लीग में खेलना चाहता हूं। उन्होंने यह धारणा बनाई कि मैंने तमाम उम्मीदों के बावजूद टीम को नीचा दिखाया।’
आमिर ने कहा, ‘उन्होंने मेरी छवि खराब करने की कोशिश की। आपको अपनी छवि बनाने में बहुत मेहनत करनी पड़ती है।’ आमिर ने कहा, ‘यह मेरे लिए बहुत मुश्किल फैसला था लेकिन मुझे लगा कि समय आ गया है जब चुप नहीं रहना चाहिए। मैंने यह मसला उठाने और लोगों को सच्चाई से अवगत कराने के लिए यह फैसला किया।’ उन्होंने कहा कि टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उन्होंने खुद को सीमित ओवरों के मैचों के लिए उपलब्ध रखा था लेकिन जब वर्तमान टीम प्रबंधन ने जिम्मा संभाला तो अच्छे प्रदर्शन के बावजूद उन्हें नजरअंदाज किया गया। आमिर ने कहा, ‘निश्चित तौर पर मैं दुखी था जब न्यूजीलैंड दौरे के लिए 35 खिलाड़ियों में भी मुझे जगह नहीं दी गयी।’

Previous article हफीज की शानदार पारी के बाद पाक प्रशंसक ने टीम इंडिया पर तंज कसा
Next article डे नाइट क्रिकेट में दूसरी बार पिछड़ने के बाद जीती है कोई टीम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here