सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर काफी समय से फैंस इंतजार कर रहे हैं। कुछ समय पहले खबर आई थी कि कोरोना वायरस के कारण फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है। लेकिन, अब खबर है कि आमिर खान लद्दाख में अपनी फिल्म की शूटिंग जारी रखेंगे। वे इस फिल्म को जल्दी से खत्म करना चाहते हैं और एक वॉर सीक्वेंस लद्दाख में फिल्माया जाने वाला है। इस वॉर सीक्वेंस को परवेज शेख द्वारा निर्देशित किया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमिर खान शूटिंग जारी रखेंगे। इसके अलावा कुछ समय पहले खबर आई थी कि आमिर खान की इस फिल्म में साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य नजर आने वाले हैं। खबर है कि नागा चैतन्य लद्दाख में ही आमिर खान को जॉइन करने वाले हैं और उनके साथ वॉर सीक्वेंस शूट करेंगे। हालांकि, आमिर खान की तरफ से इसको लेकर किसी तरह का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। इसके अलावा खबर थी कि आमिर खान की इस फिल्म में सुपरस्टार सलमान खान का कैमियो होगा। इसके लिए सलमान खान काफी जल्दी इस फिल्म से जुड़ेंगे और अपने हिस्से की शूटिंग खत्म करेंगे। आमिर खान के साथ इस फिल्म में लीड रोल में करीना कपूर खान भी नजर आने वाली हैं।

ऋतिक रोशन भी कई तरीकों से कर रहे हैं जरूरतमंदों की मदद
कोरोना की दूसरी लहर से देश बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इस बीच कई बॉलीवुड सिलेब्रिटीज किसी न किसी तरह से जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आए हैं। ट्विंकल खन्ना और उनके पति अक्षय कुमार ने भी हाल ही में कई ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जरूरतमंद लोगों में बंटवाए थे। अब हाल ही में ट्विंकल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर बताय है कि उनके पड़ोसी ऋतिक रोशन भी चुपचाप से कई तरीकों से जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने इसके लिए ऋतिक की जमकर तारीफ भी की है। ऋतिक की एक फोटो पोस्ट कर ट्विंकल ने कैप्शन में लिखा, “मेरा पड़ोसी ऋतिक रोशन भी बिना किसी को बताए चुपचाप से इस संकट के दौरान कई तरीकों से जरूरतमंद लोगों की हेल्प करने का काम कर रहा है और इसके लिए उन्हें बहुत-बहुत शूक्रिया।” हालांकि, ट्विंकल ने ऋतिक द्वारा किए गए नेक कामों की जानकारी नहीं दी है।

ऋषि कपूर और नीतू सिंह की शादी में फ्रॉक पहनकर पहुंची थी रवीना टंडन
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर ऋषि कपूर और नीतू कपूर की शादी की एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है। जिसमें रवीना टंडन भी मौजूद हैं और वे काफी छोटी हैं और कैमरा के तरफ देखकर मुस्कुराते हुई नजर आ रही हैं। रवीना टंडन ने फोटो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, ‘मुझे एक खूबसूरत चीज मिली है। हालांकि, बहुत देर हो चुकी है इसे मिलने में, लेकिन जूही इसे ढूढ़ कर निकालने के लिए थैंक्यू। चिंटू चाचा (ऋषि कपूर) मुझे कितनी बार इस फोटो के लिए पूछ चुके थे, ताकि वे अपनी ऑटोबायोग्राफी में डाल सकें। लेकिन उस वक्त मुझे यह नहीं मिला था। अब जाकर मुझे मिला है। चिंटू चाचा की शादी में मैं फ्रॉक पहनकर बिल्कुल उनके पास खड़ी हूं, काश यह पहले मिल जाता। फिर भी ये मेरे लिए खजाना है।”

दिशा पाटनी की डांस टीचर बनकर खुश हैं नोरा फतेही
दिशा पाटनी और नोरा फतेही की एक थ्रोबैक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। जिसमें दोनों की बॉन्डिंग देखने को मिल रही है। दिशा और नोरा की यह फोटो उन शुरुआती दिनों की है, जब दोनों ने अपनी किस्मत आजमाने के लिए बॉलीवुड में एंट्री ली थी। ‘बागी 2’ एक्ट्रेस दिशा पाटनी, नोरा से डांस सिखती थीं। नोरा शुरू से ही अपनी अलग तरह की डांस स्टाइल के लिए जानी जाती हैं। इस तस्वीर में दिशा और नोरा साथ में कैमरा की तरफ देखकर मुस्कुराते हुए दिखाई दे रही हैं। ‘स्ट्रीट डांसर 3 डी’ की एक्ट्रेस नोरा हाथ में एक टेडी बियर, कार्ड और कॉफी मग पकड़ी नजर आ रही हैं, वहीं दिशा उन्हें यह सब गिफ्ट दे रही हैं। नोरा ने सोशल मीडिया पर यह फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा, “प्यारी सी बेबी दिशा पाटनी बेस्ट गिफ्ट के लिए थैंक्यू। हमेशा तुम्हारी डांस टीजर बन कर खुश हूं।”

Previous article14 मई 2021
Next articleरोनाल्डो ने खरीदी दस करोड़ रुपये की फेरारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here