देहरादून। आम आदमी पार्टी के 4 पदाधिकारियों ने मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ आप पार्टी को अलविदा कहते हुए देहरादून स्थित भाजपा प्रदेश मुख्यालय में राष्ट्रीय महामंत्री एवं उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक व संगठन महामंत्री अजय के नेतृत्व में भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। रुड़की से आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है आप के प्रदेश सचिव जितेंद्र मलिक, जिला प्रवक्ता सुनील सिंघल, प्रदेश संयुक्त सचिव मनोज द्विवेदी व हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के प्रभारी संजीव तोमर ने आम अपने समर्थकों समेत आम आदमी पार्टी को अलविदा कह दिया। आप छोड़ने वाले नेताओं ने कहा कि वह राष्ट्रवादी विचारधारा के व्यक्ति हैं और उनकी आप पार्टी से विचारधारा मिलान नहीं कर रही थी कहा कि उनकी पार्टी में अपेक्षा हो रही थी। अब वह भाजपा को प्रदेश में मजबूती प्रदान करेंगे और 2022 में भाजपा का परचम लहराएंगे। इस अवसर पर राष्ट्रीय महामंत्री उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी अभी से ही पार्टी को अलविदा कह रहे हैं जिससे साफ जाहिर होता है कि पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को ही नहीं संभाल पा रही है जिस कारण उनका मोहभंग हो गया पार्टी छोड़ने को तैयार हो गए हैं उनका की प्रदेश में साफ तौर पर साफ हो गया है कि अब भाजपा पार्टी में ही यहां की जनता अपना भविष्य समझ पा रही है इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक व प्रदेश संगठन महामंत्री अजय कुमार ने भाजपा में शामिल होने वाले सभी आप पार्टी के कार्यकर्ताओं के पदाधिकारियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया।

Previous article29 सितम्बर 2021
Next articleभगवानपुर में आंगनवाड़ियो ने घेरा परियोजना अधिकारी कार्यालय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here