मदरलैंड संवाददाता,

हसनपुरा(सीवान) ।एमएच नगर थाना क्षेत्र के टड़वा परसा गांव मे मंगलवार को आम के टिकोला को ले दो पक्षों में हुए जमकर मारपीट में महिला समेत 7 व्यक्ति घायल होने की मामला प्रकाश में आया है।वही एक पक्ष के थानाक्षेत्र के टड़वा परसा निवासी  राजेन्द्र कुमार पांडेय व राहुल कुमार पांडेय तथा दूसरे पक्ष के राजेश पांडेय,अलखनाथ पांडेय,रामदेव पांडेय,रंजीता देवी व सोनी देवी घायल है।घटना के सन्दर्भ में बताया जाता कि गिरे हुए आम के टिकोला उठाने से शिकायत करने पर दोनो पक्षो में जमकर लाठी,डंडा,चाकू व हॉकी से मारपीट हुआ।जिसमे एक पक्ष के राजेन्द्र कुमार का सर फट गया तथा कान पर चाकू से हमला कर लहूलुहान कर दिया।साथ ही दूसरे पक्ष के राजेश पांडेय व अलखनाथ पांडेय का भी सर व हाथ मे गम्भीर चोटे आई हुई है।सभी घायलों का इलाज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा है।संवाद प्रेक्षण तक थाना में आवेदन नही दिया गया था।

Click & Subscribe

Previous articleबसंतपुर में मिला साढ़े तीन साल का बच्चा कोरोना संक्रमित दादा के संपर्क में आने के बाद बच्चा हुआ संक्रमित
Next articleग्यासपुर में लॉक डाउन में तरबूज की खेती को भारी नुकसान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here