खण्डवा। आयुष्मान भारत योजना ऐसे गरीब परिवारों के लिए वरदान सिद्ध हो रही है, जिनके सदस्यों को कोई गंभीर बीमारी हो जाती है और जिसके इलाज का खर्चा वे नही उठा सकते है। इस योजना के तहत गरीब परिवारों के सदस्यों को वर्ष में 5 लाख रूपये तक का कैशलेस उपचार कराने की सुविधा दी गई है। विकासखंड पंधाना के ग्राम गुड़ीखेड़ा की रहने वाली मेहरून बी उम्र 69 वर्ष हृदय रोग से कई दिनों से परेशान थी, इनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है उनके परिवार का गुजारा मात्र चाय की दुकान से चलता है। ईलाज के लिए बार-बार अस्पताल में जाना पड़ता था, जिससे स्वयं मेहरून बी और उनके परिजन परेशान थे। एक दिन उनकेे पुत्र को ग्राम पंचायत में आयुष्मान भारत योजना के बारे में जानकारी मिली। उसने अपने परिवार का नाम भी योजना के हितग्राहियों की सूची में सर्च करवाकर अपना परिवार का आयुष्मान कार्ड बनवाया और निजि अस्पताल में दिखाया और चिकित्सक ने जांच के दौरान बताया कि इनकी एंजोग्राफी करने को कहा। जांच के लिए आयुष्मान भारत योजना के शासन द्वारा अधीकृत ऑल इज वेल मल्टी स्पेषनिस्ट अस्पताल बुरहानपुर गये। एंजोग्राफी करने के बाद पता चला कि हृदय में ब्लाकेज था। गत 20 मई को भर्ती कर चिकित्सकों की टीम द्वारा स्टेण्ड डाली गई है और 24 मई को स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दी गई। उपचार पर 1,03,800 रू. का खर्चा आयुष्मान भारत योजना के तहत् किया गया और पूर्ण उपचार निःशुल्क हुआ, अब मेहरून बी स्वस्थ है। स्वयं मेहरून बी और उनके पुत्र मोहम्मद अली ने कहा कि यदि आयुष्मान भारत योजना का सहारा न मिलता तो हृदय रोग का उपचार किसी भी स्थिति में नही करवा पाते। घर के मुखिया के स्वस्थ होने से परिवार में अब सभी बहुत खुश हैं।

Previous articleआरसेटी द्वारा अभ्यार्थियों को दिया जा रहा निःशुल्क प्रशिक्षण, आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 12 अगस्त
Next articleमुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की मदद से इमरान ने खोली टेलरिंग की दुकान* सफलता की कहानी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here