मदरलैंड संवाददाता, लौकही मधुबनी
आयुष मेडिकल सर्विस एसोसिएशन बिहार के संयुक्त आह्वान पर जिले के आयुष चिकित्सकों ने वाँह पर काली पट्टी बांधकर विरोध किया। जिले के लौकही पीएचसी के आयुष चिकित्सा डॉ मनोज कुमार मिश्रा ने कहा कि आयुष चिकित्सकों को एलोपैथी के चिकित्सकों के समान ही 7 दिसंबर 2018 से 44000 प्रतिमाह मानदेय की घोषणा स्वास्थ्य विभाग पटना के द्वारा किया गया था। फिर राज्य स्वास्थ्य समिति पटना द्वारा सभी जिला में उपरोक्त एरियर वाली राशि 9 अप्रैल 2020 को भेजी गई। पटना सहित अधिकांश जिलों में यह एरियर की राशि आयुष चिकित्सकों को मिल चुका है।
लेकिन मधुबनी जिला के सिविल सर्जन के अड़ियल रवैया के कारण जिले के आयुष चिकित्सक इस राशि से अभी तक विमुक्त है। डॉ मनोज कुमार मिश्रा ने कहा इस बारे में सिविल सर्जन मधुबनी को अवगत कराया जा चुका है।
डॉ मनोज कुमार मिश्रा ने कहा सिविल सर्जन मधुबनी के रवैए से खिन्न होकर हम लोग 7 मई से बॉह पर काला बिल्ला लगातार कार्य कर रहे हैं और 9 मई के बीच काला बिल्ला लगाकर सेवा देंगे इस बीच अगर हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तो हम सभी आयुष चिकित्सक सिविल सर्जन कार्यालय मधुबनी में एकत्रित होकर कार्य को बहिष्कार करेंगे।
इस मौके पर डॉ निर्मल कुमार यादव, डॉक्टर प्रभाकर सिंह, डॉक्टर अब्दुल गफ्फार उपस्थित थे।