नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत संघ से जुड़े संगठन मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की आंतरिक बैठक को संबोधित करने वाले हैं। बैठक में संगठन के उन परियोजनाओं को अंतिम रूप देने की उम्मीद है जो संगठन आने वाले साले में शुरू करेगा। इस बैठक में सह सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल और एमआरएम के संरक्षक इंद्रेश कुमार, आरएसएस के पदाधिकारी राम लाल के अलावा केंद्रीय मंत्री वीके सिंह, विधायक और क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। बता दें कि यह बैठक 5 जुलाई को गाजियाबाद में होने जा रही है। सूत्रों ने कहा कि इस बैठक में कश्मीर, अलगाववादी नेताओं का बनना, अनुच्छेद 370 और 35 ए के साथ-साथ पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को फिर से हासिल करने के मुद्दे पर बातचीत होगी। सूत्रों ने कहा कि बैठक का फोकस कश्मीर और अलगाववादियों को नेताओं पर होगा। इसके अलावा बैठक में देश में अभी भी अनुच्छेद 370 और 35 ए के बारे में बात करने वालों पर चर्चा की जाएगी। यह बैठक 5 जुलाई को गाजियाबाद में होने वाली है। 2022 में मुस्लिम राष्ट्र मंच को 20 साल पूरे हो जाएँगे और इस आंतरिक बैठक में आने वाले वर्षों के लिए रोडमैप तैयार होने की उम्मीद है।

Previous articleअफसरों को अमित शाह की नसीहत पब्लिसिटी से दूर रहें और ड्यूटी पर फोकस करिए
Next articleरमन सिंह संबित पात्रा को मिली राहत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची छत्तीसगढ़ सरकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here