मदरलैंड संवाददाता, गोपालगंज
गोपालगंज। पूर्वोत्तर रेलवे के थावे जंक्शन स्थित आरपीएफ हाजत से फरार अभियुक्त को आरपीएफ द्वारा शुक्रवार के दिन अरार मोड़ गोपालगंज से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को शनिवार के दिन सोनपुर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।बताया जाता है, की रतन सराय रेलवे स्टेशन के डीजी रूम के अंदर लगे समर सेबुल पंप का चार बैट्री की चोरी कर ली गई थी। जिसको लेकर चोरो के विरुद्ध आरपीएफ द्वारा छापेमारी की जा रही थी। आरपीएफ के द्वारा छापेमारी में चार बैट्री सहित आरोपी को रतन सराय से मंगलवार को देर शाम गिरफ्तार किया गया था।आरपीएफ पुलिस ने गिरफ्तार कर थावे जंक्शन पर लाकर पूछताछ के बाद आरपीएफ हाजत में बंद कर दिय था।बुधवार की सुबह बरौली थाने के कोटवा कोईनी हाता गांव के आरोपी शशि कुमार यादव को सोनपुर न्यायिक हिरासत में ले जाने के क्रम में हाजत से निकाला जा रहा था। उसी दौरान आरोपी ने पीछे से आरपीएफ बल को धक्का मार कर फरार हो गया।जबकि आरोपी के सुरक्षा के लिए एक एएसआई और दो हेड कॉन्स्टेबल को लगाया गया था।आरपीएफ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फरार आरोपी वर्तमान में नगर थाने के गंगा नर्सरी हजियापुर में किराया के मकान में रहता है।फरार आरोपी शशि कुमार यादव के विरूद्ध आरपीएफ इंस्पेक्टर विभाकर सिंह ने जीआरपी थावे में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।लेकिन गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को अरार मोड़ गोपालगंज से गिरफ्तार कर सोनपुर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।