आईपीएल l के चल रहे रोमांच में विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) का जीत का सपना एक बार फिर से टूट गया। शुक्रवार को एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी की टीम को सनराइजर्स हैदराबा (एसआरएच) ने बड़ी ही आसानी से हरा दिया। विराट की टीम निर्धारित 20 ओवर में सिर्फ 131 रन बना सकी। जवाब में सनराइजर्स ने ये मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया। आरसीबी की हार के बाद टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने विराट की कप्तानी और उनकी टीम पर करारा हमला किया है। उन्होंने कहा कि ये टीम तो प्लेऑफ में भी पहुंचने के लायक नहीं थी। साथ ही उन्होंने कहा कि अब आरबीसी को विराट के अलावा किसी और को कप्तान बनाया जाना चाहिए। आरसीबी की हार के बाद गंभीर ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत करते हुए कहा कि आरसीबी को अब कप्तान बदलने की जरूरत है। गंभीर से जब पूछा गया कि क्या कप्तानी में मोर्चे पर आरसीबी को बदलाव की जरूरत है। इस सवाल के जवाब में गंभीर ने कहा, ‘बिल्कुल सौ फीसदी। दरअसल समस्या जिम्मेदारी को लेकर है। 8 साल बिना ट्रॉफी के 8 साल लंबा वक्त होता है। आप दूसरे कप्तान क्या किसी खिलाड़ी को भी बिना ट्रॉफी के नहीं रखते। ये जिम्मेदारी की बात है।’
गंभीर ने विराट कोहली का नाम लिए बिना कहा कि इस टीम की दिक्कतें सपोर्ट स्टाफ, मैनेजमेंट और लीडरशीप से है। उन्होंने कहा, ‘जब तक हार के लिए लीडरशीप को ज़िम्मेदार नहीं ठहराया जाएगा तब तक ऐसा ही होता रहेगा। मैं सपोर्ट स्टाफ, कोच, बैटिंग कोच हर किसी के लिए काफी दुखी हूं। हर साल कोच बदला जाता है। लेकिन समस्या कहीं और है।’ गंभीर ने आगे कहा, ‘आप चाहे जितना भी इनका बचाव करें मेरे हिसाब से ये टीम प्लेऑफ में पहुंचने के काबिल नहीं थी। ये टीम बैटिंग और बॉलिंग दोनों मोर्चे पर फेल रही। हां गेंदबाजों ने थोड़ा बेहतर किया। अगर नवदीप सैनी और मोहम्मद सिराज जैसे गेंदबाज़ आखिरी दो ओवर करें और आपको 18-19 रन बचाना हो और वो भी बड़े इंटरनेशनल बल्लेबाज़ के सामने फिर तो मुश्किल है।’ पूर्व क्रिकेटर और कॉमेंटटर संजय मांजरेकर ने कहा कि प्लेऑफ में पहुंचना कोई बड़ी बात नहीं है। उन्होंने कहा, ‘आरसीबी के साथ दिक्कत ये है कि ये टीम पांच मैच जीतती है और फिर पांच मैच हारती है। प्लेऑफ में पहुंचना बड़ी बात नहीं है। यहां 8 में से 4 टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करती हैं। 50 फीसदी टीमों को प्लेऑफ में जगह मिल जाती है।’

Previous article7 नवंबर 2020
Next articleजॉर्जिया-पेन्सिलवेनिया में भी ट्रंप से आगे निकले बाइडेन, जीत के बेहद करीब

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here