खण्डवा। स्टार ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान खण्डवा में 10 दिवसीय पेपर बेग, लिफाफा एवं फाईल मेकिंग के प्रशिक्षण कार्यक्रम का असेसमेंट एवं समापन समारोह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में प्रशिक्षण में शामिल हुए 32 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। इस अवसर पर नेसर से आए श्री कमल चौधरी, श्रीमति संगीता सोनी, संस्थान के निदेशक श्री नसीम खान, अतिथि संकाय श्रीमति रक्षा श्रीमाली, संकाय सदस्य श्रीमति अल्पना कपूर एवं कार्यालय सहायक भावेष शर्मा उपस्थित रहे। निदेशक आरसेटी ने बताया कि स्टार ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में जिले की ग्रामीण युवकोें के लिए आगामी 16 अगस्त से मोबाईल रिपयेरिंग का 30 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम होना प्रस्तावित है, जो कि पूर्णतः निःशुल्क है। इस प्रषिक्षण हेतु आवेदन पत्र जमा करने की अतिंम तिथि 12 अगस्त है। इच्छुक अभ्यार्थी जल्द से जल्द अपने आवेदन पत्र हरसूद नाका सांई मंदिर के पास स्थित स्टार ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कार्यालय में जमा कराये।

Previous articleरेमडेसिविर की कालाबाजारी में वार्डब्वाय को 5 साल की कैद
Next articleआयुष्मान भारत योजना की मदद से मेहरून बी का हुआ निःशुल्क इलाज खुशियों की दास्ताँ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here