मदरलैंड संवाददाता,  बगहा

पश्चिमी चंपारण जिला के बगहा अनुमंडल अंतर्गत पिपरासी मधुबनी गीता ठकराहन बगहा 1 बगहा 2 रामनगर सहित सभी प्रखंडों में आरोग्य दिवस के मौके पर टीकाकरण किया गया। इसके दौरान मधुबनी प्रखंड अंतर्गत 18 स्थानों पर  टीकाकरण का कार्य शुक्रवार को सम्पन्न किया गया। इसके दौरान बगहा 1 पीएचसी अधिकारी सूर्य नारायण महतो  ने बताया कि वैश्विक महामारी को देखते हुए लॉक डाउन में नियमित टीकाकरण को उच्च अधिकारियों के द्वारा रोक लगा दी गई थी । जबकि कुछ सामान्य मौजूदा हालात को देखते हुए फिर से टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यहां तक कि सभी सेंटरों पर जिम्मेदार एएनएम इस बाबत पूरी मुस्तैदी से अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं। साथी नवजात शिशु को किसी तरह से कोई खतरा उत्पन्न नहीं हो इसके लिए सरकार के आदेशों का पालन किया जा रहा है। इस नियमित टीकाकरण करने वाले सभी कर्मियों को सोशल डिस्टेंस को देखते हुए कार्य को करने पर बल दिया गया है।इस पर संतोष सिंह राठौर बीएमसी एसएमनेट,यूनीसेफ के द्वारा मधुबनी गोला टोला और निबयिहवा में सपोर्टिव सुपर भिजन किया गया । साथ ही लाभार्थियों के बीच डिस्टेंस मेंटेन कर के टीकाकरण किया गया।एएनएम कुमारी अनिता सिन्हा गोला टोला मधुबनी में टीकाकरण कार्य की सहयोग में आशाकार्यकर्ता और आशा फैसिलिटेटर सीमा वर्मा के द्वारा भी सहयोग किया गया।आज बारह बीमारी से बचाव के लिए टीका लगाया गया। इस कड़ी में टीबी,पोलियो,गलघोंटू,काली खांसी,टेटनस,पीलिया,हिब,निमोनिया,खसरा,रूबेला, दिमागी बुखार,डायरिया इत्यादि का टीकाकरण किया गया।

Click & Subscribe

Previous articleदेशी कट्टा व गोली के साथ एक बदमाश गिरफ्तार
Next articleदेश के अलग-अलग राज्यों में फंसे रामगढ़ के लोगों का वापस आना जारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here