मुंबई। मुम्बई शेयर बाजार में शुक्रवार को तेजी आई है

2020-21 के लिए आर्थिक समीक्षा पेश किये जाने से पहले सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन बाजार में यह उछाल आया है। बैंकिंग, ऊर्जा और वाहन कंपनियों के शेयरों में तेजी से शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 400 अंक से अधिक ऊपर आया। कारोबार के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 403.16 अंक करीब 0.86 फीसदी की तेजी के साथ 47,277.52 अंक पर कारोबार कर रहा था। वहीं इसी प्रकार एनएसई का निफ्टी 118.65 अंक तकरीबन 0.86 फीसदी की बढ़त के साथ ही 13,936.20 अंक पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एलएंडटी, ओएनजीसी, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक और बजाज ऑटो लाभ में रहीं जबकि एक्सिस बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टेक महिंद्रा, अल्ट्रा टेक सीमेंट, मारुति सुजुकी और टीसीएस के शेयरों को नुकसान हुआ है। पिछले पांच कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 2,917.76 अंक और निफ्टी 827.15 अंक गिरा था। जानकारों के अनुसार केंद्रीय बजट और अहम वैश्विक घटनाक्रमों से पहले मुनाफावसूली के कारण घरेलू बाजारों में लगातार गिरावट दर्ज की गयी। वहीं सोमवार को केंद्रीय बजट 2021-22 पेश किया जायेगा। शेयर बाजारों के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने गुरुवार को 3,712.51 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध बिक्री की।

#Savegajraj

Previous articleसोने और चांदी में उछाल
Next articleऐपल ने ‎किया पावरबीट्स प्रो लॉन्च

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here