शिवसेना के मुखपत्र सामना में नए आर्मी चीफ मनोज मुकुंद नरवणे के PoK पर कार्रवाई करने वाले बयान की प्रशंसा की गई है। शिवसेना ने कहा है कि केंद्र सरकार को आर्मी को इस तरह का आदेश दे देना चाहिए। बता दें आर्मी चीफ ने कहा था कि यदि सरकार आदेश दे तो PoK पर सेना कार्रवाई के लिए तैयार है। सामना में कहा गया है कि, हिंदुस्तान के नए आर्मी चीफ जनरल मनोज नरवणे ने पदभार संभालते ही मराठी स्वाभिमान दिखा दिया है।

सामना में आगे लिखा है कि जनरल नरवणे ने नई दिल्ली में साफ़ शब्दों में कहा है कि PoK हमारा ही है। केंद्र सरकार आदेश दे तो PoK को कब्जे में ले लेंगे। सम्पादकीय में कहा गया है कि, ‘जनरल ने गलत कुछ नहीं कहा। PoK में ही सर्वाधिक आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर हैं और पाकिस्तानी आर्मी तथा ISI के समर्थन से ये आतंकवादी शिविर चलाए जाते हैं। बीच के दौर में हमारे द्वारा जो कुछ भी सर्जिकल स्ट्राइक आदि की गई थी, वह इसी इलाके में, लेकिन सर्जिकल स्ट्राइक किए जाने के बाद भी पाकिस्तानियों की दुम टेढ़ी की टेढ़ी ही है। उनकी खुराफातें कुछ कम नहीं हुई हैं।

संपादकीय में कहा गया है कि, ‘कश्मीर घाटी में आज भी हमारे जवानों का खून बहाया जा रहा है। रोज बलिदान हो रहे हैं किन्तु कश्मीर की समस्या राजनैतिक अथवा चुनावभर के लिए उफान पर आती है तथा उस पर सियासी रोटियां सेंकी जाती हैं। यह अब रोज की ही बात हो गई है इसलिए जनरल नरवणे की नई नीति का हम स्वागत करते हैं।

Previous articleJNU हिंसा : क्राइम ब्रांच ने 9 लोगों को भेजा नोटिस, SIT करेगी पूछताछ
Next articleएक बार फिर जेल में ही मकर संक्रांति मनायेंगे लालू प्रसाद यादव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here