मदरलैंड संवाददाता,
सिमरी बख्तियारपुर के खम्हौती पंचायत के वार्ड नंबर 9 निवासी लोचन साह ने प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार को आवेदन देकर कहा की वर्ष 19 – 20 में मेरा चयन प्रधानमंत्री आवास योजना में हुआ । जिसका आईडी संख्या बीएच 620 8850 है । प्रथम किस्त दिनांक 4 जनवरी 20 को खाता संख्या 1168 1183 214 भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में 40 हजार रुपए भेजा गया । मैं 17 मार्च 20 को बैंक से 20 हजार रुपए की निकासी किया । जिसमें से सुभाष यादव पिता स्व राम लखन यादव ग्राम नया टोला ने 8 हजार रुपए लिया और बोला बाकी बचे दो किस्त का भुगतान अविलंब करवा दूंगा । मैंने कर्ज लेकर अपना घर छज्जा से ऊपर बना लिया । दुसरी किस्त के लिए बार-बार उसके यहां सुबह शाम दरबारी करते करते थक हार गया । उसने पुनः हमसे पैसे की मांग किया बोला कि ऑफिस में पैसा लगता है । मैंने कहा कि 8 हजार रुपए तो पहले ही दे चुका हूं । उसने कहा 10 हजार रुपए और लगेगा । तब मैं उधार कर्ज लेकर दो हजार रुपए दिया । परंतु आज तक प्रधानमंत्री आवास सहायक दिनेश राम के द्वारा द्वितीय किस्त का भुगतान नहीं किया गया । वहीं इस संदर्भ में प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि दिए गए आवेदन की जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई की जा रही है ।