मदरलैंड संवाददाता,

 गोपालगंज। जिले के हथुआ थाना अंतर्गत भोज खां के टोला गांव में एक आशा कार्यकर्ता  के घरो में आग लगाने की कोशिश की गई नाकामयाब होने पर बदमाशों ने उनकी स्कूटी को आग के हवाले कर दिया तथा बगल में लगी एक रिस्तेदार की भी मोटरसाइकिल आंशिक रूप से जला दी गई। घटना के बारे में बताया जाता है की हथुआ थाना अंतर्गत भोज खान के टोला निवासी आशा कार्यकर्ता एवम जिला आशा कार्यकर्ता संघ के कोषाध्यक्ष नाशीमा खातून जो हथुआ बाजार में मेडिकल स्टोर भी चलाती है रात में कुछ बदमाशो ने उनके घर पर हमला कर दिया उसे जान से मारने की कोशिश की लेकिन जब कामयाब नही हुए तो बगल के बाउंडरी में रखी पीड़ित की स्कूटी को आग के हवाले कर फरार हो गए।जिससे स्कूटी पूरी तरह जलकर राख हो गई तथा बगल में रखी रिस्तेदार की बाइक भी आंशिक रूप से जल गई। वही आशा कार्यकर्ता नाशीम खातून ने बताया कि चार की संख्या में करीब 12 बजे बदमाश  मेरी घर में आग लगाकर मुझे जलाने के नियत से घुसे परंतु आवाज सुन कर हमलोग हल्ला किए तब बदमाशो ने जाते जाते मेरी स्कूटी को आग के हवाले कर दिए साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि पूर्ब में जमीनी बिबाद में मुझे तेजाब से जलाकर मारने के नियत से तेजाब से हमला हुआ है तथा मझे कुछ गुंडों से पिटवाया भी गया है मैन कितने आवेदन थाने पर दिए तथा प्रथमिकी भी दर्ज हुई है किंतु अभी तक एक भी गिरफ्तारी नही हुई और मुझे बराबर जान से मारने की धमकी मिलती रहती है।और आज मुझपर हमला करने की कोशिश की गई और नाकामयाब होने पर मेरी स्कूटी को आग के हवाले कर दिया गया। किसी तरह घर वाले एवम पड़ोसियो ने आग पर काबू पाया।

Click & Subscribe

Previous articleमहराजगंज में मिले कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के गांव को किया गया सील
Next articleगोरेयाकोठी के हरपुर पंचायत में नल-जल योजना को लेकर हुई समीक्षा बैठक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here