केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की कक्षा दस की परीक्षाएं बुधवार से शुरू हो गई हैं। पहला पेपर अंग्रेजी विषय का था। आसान पेपर आने से विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे। परीक्षा का समय सुबह 10:30 से 1:30 बजे तक का रहा। ऐसे में परीक्षा केंद्रों पर विद्यार्थी सुबह नौ बजे से ही पहुंचने लगे थे।

परीक्षा का तनाव विद्यार्थियों के चेहरे से नजर आ रहा था लेकिन परीक्षा के बाद स्थिति बिलकुल उलट नजर आई। एक दूसरे से बात करते, अभिभावकों को पेपर के अच्छा होने की सूचना देते विद्यार्थी काफी देर तक केंद्रों के बाहर ही खड़े रहे। विद्यार्थी देवाशीश पारस का कहना है कि पहला पेपर काफी आसान आया है ऐसे में आने वाले पेपर को लेकर आत्मविश्वास बढ़ा है। अब बिना डरे अगले पेपर की तैयारियों में जुटेंगे। उम्मीद है कि सभी पेपर ऐसे ही बेहतर आएं। विद्यार्थी शिवांगी ने बताया कि पेपर में सभी प्रश्न सरल थे। कोई भी प्रश्न पाठ्यक्रम से बाहर नहीं आया। ऐसे में समय रहते पेपर पूरा हो गया था।

जिले में परीक्षा के लिए 35 केंद्र बनाए गए। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। विद्यार्थियों को चेकिग के बाद ही प्रवेश दिया गया। एडमिट कार्ड की जांच की गई। इसके बाद ही विद्यार्थियों को परीक्षा में बैठने दिया गया। परीक्षा केंद्रों पर हुआ विद्यार्थियों का स्वागत: जिले में कई परीक्षा केंद्रों पर विद्यार्थियों का स्वागत किया गया। पारंपरिक तरीके से चंदन तिलक लगाकर उन्हें परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दी गई। सेक्टर-चार स्थित ब्लू बेल्स पब्लिक स्कूल में परीक्षा देने पहुंचे विद्यार्थियों का स्कूल की छात्राओं ने तिलक लगाकर स्वागत किया और स्कूल शिक्षक ने मिठाई खिलाकर बेहतर परीक्षा के लिए शुभकामना दी। स्कूल की प्राचार्य अल्का सिंह ने बताया कि उनके स्कूल में यह परंपरा पिछले 15 वर्षों से चली आ रही है। विद्यार्थियों का पारंपरिक तरीके से स्वागत कर उन्हें परीक्षा में बैठाया जाता है।

Previous articleदिल्ली में हिसा से सीमावर्ती इलाकों में पुलिस अलर्ट
Next articleकिन्नर हत्याकांड में पेशी पर आई किन्नर पर बरसाईं गोलियां

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here